विज्ञापन

चित्रकूट में बड़ा हादसा ! ओवरलोड नाव पलटने से पानी में गिरे श्रद्धालु, जानें अपडेट

Satna Accident : इस घटना पर थाना प्रभारी DR शर्मा ने बताया कि नाव किनारे पर थी, तभी श्रद्धालु जल्दबाजी में उतरने लगे. इससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई. उन्होंने बताया कि गहराई कम थी इसलिए सभी सुरक्षित हैं.

चित्रकूट में बड़ा हादसा ! ओवरलोड नाव पलटने से पानी में गिरे श्रद्धालु, जानें अपडेट
चित्रकूट में बड़ा हादसा ! ओवरलोड नाव पलटने से पानी में गिरे श्रद्धालु, जानें अपडेट

MP News in Hindi : भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में बड़ा हादसा होते-होते बच गया. राघव प्रयाग घाट पर एक ओवरलोड नाव पलट गई. नाव में सवार सभी श्रद्धालु पानी में गिर गए, वो तो गनीमत रही कि गहराई कम होने की वजह से किसी को नुकसान नहीं हुआ. घटना ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर के रख दिया है. क्षमता से ज्यादा सवारियों को नाव में बैठने के चलते ये हादसा हो गया.

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं का एक समूह नाव से प्रमोद वन की ओर जा रहा था. जब नाव हनुमान धारा पुल के पास पहुंची और श्रद्धालु उतरने लगे, तब नाव का बैलेंस बिगड़ गया और सभी लोग पानी में गिर गए. गहराई कम होने के कारण किसी को नुकसान नहीं हुआ लेकिन अगर नाव रामघाट के बीच होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

बिना लाइसेंस चल रही थीं नावें

जिस नाव के पलटने की घटना हुई, वह बिना लाइसेंस के चल रही थी. ये नाव मइयादीन निषाद नामक व्यक्ति की थी, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. नाव में 22 यात्री सवार थे, जबकि इसकी क्षमता कम थी. नगर पालिका प्रशासन इस लापरवाही पर कोई ध्यान नहीं देता. यहां अक्सर नियमों की अनदेखी होती है और श्रद्धालुओं से मनमानी वसूली भी की जाती है.

नाविकों की मनमानी पर ख़ामोशी

चित्रकूट में नाविक अपनी मनमर्जी से नाव चला रहे हैं. ज्यादा कमाने के लालच में वे क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठा रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी यहां दौरा तो करते हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता. सिर्फ मेलों के दौरान एडवायजरी जारी कर दी जाती है, लेकिन नाविकों को सख्त हिदायत नहीं दी जाती.

ये भी पढ़ें : 

• महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को रीवा में रोका, 10 घंटे से जाम में फंसे लोग, CM यादव ने कही ये बात

 महाकुंभ में शामिल हुए गौतम अदाणी, संगम तट पर की पूजा, अपने हाथों से बनाया महाप्रसाद

हड़बड़ी में हुआ हादसा - थाना प्रभारी

इस घटना पर थाना प्रभारी DR शर्मा ने बताया कि नाव किनारे पर थी, तभी श्रद्धालु जल्दबाजी में उतरने लगे. इससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई. उन्होंने बताया कि गहराई कम थी इसलिए सभी सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें : 

•  Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में पहुंचीं सबसे सुंदर साध्वी, सोशल मीडिया पर खुली पोल

• महाकुंभ में जाने से पहले जानिए, क्या है सही रूट ? कब होंगे कौन-से धार्मिक कार्यक्रम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close