
MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन चचेरे भाई बहनों की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना रविवार दोपहर की गई है जहां तीनों भाई-बहन मोटरसाइकल पर सवार होकर यात्रा कर रहे थे कि तभी रॉन्ग साइड आते हुए एक लोडिंग वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी. इनमें से घायल दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन बहन वैष्णवी को इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रविवार दोपहर करेड़ा तहसील में हुई इस सड़क दुर्घटना के पास इलाके मे मातम परसा है. इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, न्यायालय में बाबू के पद पर पदस्थ अंकित राय उसका चचेरा भाई सत्यम राय और चचेरी बहन वैष्णवी राय मोटरसाइकिल पर सवार थे और अपने गांव से झांसी उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए थे.
बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर गांव में रिश्तेदारी में कोई फंक्शन था. इसी दौरान सामने से आते हुए एक रॉन्ग साइड तीन पहिया लोडिंग वाहन ने इन मोटरसाइकल सवारों को टक्कर मार दी.
इतनी भयानक थी दुर्घटना
दुर्घटना इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल में टक्कर मारने के बाद तीन पहिया लोडिंग वाहन भी सड़क पर पलट गया. मृतक तीनों भाई बहनों की उम्र 18 से 30 वर्ष बताई गई है. बहन वैष्णवी महज 18 साल की थी. रविवार दोपहर हुई इस घटना की पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : MP के 9वें टाइगर रिजर्व में बाघिन ने किया शिकार, शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क का वीडियो हुआ वायरल