
Mother Father And Son Died In Road Accident : सड़क हादसों की घटना में कोई कमी नहीं दिख रही है. जहां एक देर रात रीवा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था. तीन लोगों की मौत हुई थी. वहीं, अब छतरपुर जिले में बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी को टक्कर मारी है. टक्कर इतनी तेज थी कि पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई. वहीं, बेटी गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज चल रहा है. मौत की खबर से गांव में सन्नाटा पसर गया, करीब पूरा परिवार ही सड़क हादसे में तहस-नहस हो गया.
ये भी पढ़ें- Nal Jal Yojna : करोड़ों खर्च, फिर भी यहां क्यों नहीं पहुंचा नल से जल ; बड़वानी में आंदोलन रहा बेअसर
यह घटना करीब 2:30 बजे की बताई जा रही
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किशनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली चौक में बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक परिवार तहस-नहस हो गया. यह घटना करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है, जिसमें एक 407 पिकअप तेज रफ्तार से जा रही थी. अनियंत्रित होकर बाइक से जा भिड़ी. बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए निकल गई. इस हादसे में घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. यह घटना किशनगढ़ थाना अंतर्गत बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Rewa : नहर में जा गिरी कार, तीन लोगों की मौत; दो अन्य घायल, गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र की घटना