
CG News in Hindi: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram) और छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रात के समय राष्ट्रीय ध्वज लहराने का मामला सामने आया है. नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा तहसील के बी जमानी ग्राम पंचायत के खाडीखेड़ा गांव के प्राथमिक स्कूल के अध्यापकों ने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान बनाये रखने में बड़ी लापरवाही कर दी. अध्यापकों ने 15 अगस्त को ध्वजारोहण तो कर दिया, लेकिन शाम होने पर ध्वज को उतरवाया नहीं. दूसरी तरफ, बलरामपुर जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कार्यालय, सेवारी में भी ध्वजारोहण के बाद अधिकारियों ने रात के समय में राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया. दोनों मामलों ने तूल पकड़ लिया है.
राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में लापरवाही
सिवनी मालवा के ग्राम खाडीखेड़ा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों ने रात होने से पहले तिरंगे को उतरवाने की जरूरत नहीं समझीं. स्थानीय लोगों ने रात में स्कूल पर लगे झंडे की फोटो खींच कर वायरल कर दी. लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.
दफ्तर में पूरी रात लहराता रहा तिरंगा
बलरामपुर जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कार्यालय, सेवारी में ध्वजारोहण के बाद शाम ढलने के बाद ध्वज उतारना कर्मचारी भूल गए. सुबह होने के बाद ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. कर्मचारियों की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश नजर आया.
चलाया गया था जागरूकता अभियान
जागरूकता अभियान चलाकर बताया गया था कि तिरंगे को कब और कैसे लगाना है और कब सम्मान के साथ उतारकर रखना है. लेकिन, राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान बरकरार रखने के लिए दूसरों को जागरूक करने वाले शिक्षा विभाग ने ही राष्ट्रीय ध्वज के साथ खिलवाड़ कर दिया.
ये भी पढ़ें :- जन्माष्टमी पर सीएम यादव पहुंचे अमका झमका माता मंदिर, नन्हे कन्हैया संग फोड़ी मटकी
पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है. मामला राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का है. निश्चित रूप से इसमें संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- MP News: घर से तालाब में नहाने गए थे तीन नाबालिग दोस्त, एक-एक कर गहरे पानी में समा गए तीनों