विज्ञापन

Train To Sidhi: अब सीधे सीधी में पहुंचेगी ट्रेन, बिछ गया 42 KM लंबा ट्रैक, सोन नदी पर 800 मीटर लंबा पुल भी लगभग तैयार

Dream Come True Of Sidhi: रीवा या प्रयागराज जाकर सीधी जिला मुख्यालय तक अपनी यात्रा करने प्रारंभ करने वाले यात्रियों के दिन जल्द बहुरने वाले हैं, क्योंकि रीवा से सीधी होते हुए सिंगरौली रेल लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है और नए साल यानी साल 2026 तक सीधी में सीधे रेल पहुंचने की पूरी संभावना है.

Train To Sidhi: अब सीधे सीधी में पहुंचेगी ट्रेन, बिछ गया 42 KM लंबा ट्रैक, सोन नदी पर 800 मीटर लंबा पुल भी लगभग तैयार
TRAIN TO SIDHI DISTRICT HEADQUARTER REACH YEAR 2026, TRACK AND BRIDGE IS READY, MP

Direct Train To Sidhi: अभी तक रेल की सुविधा से अछूत रहे सीधी जिला मुख्यालय तक जल्द ट्रेन सीधे पहुंचने को  लगभग तैयार है. जिले वासियों को सपने को साकार होने में अब महज चंद दिनों का फासला रह गया है. माना जा रहा है कि साल 2026 तक सीधी जिला मुख्यालय तक ट्रेन पहुंचने का सपना आकार ले लेगा. 

रीवा या प्रयागराज जाकर सीधी जिला मुख्यालय तक अपनी यात्रा करने प्रारंभ करने वाले यात्रियों के दिन जल्द बहुरने वाले हैं, क्योंकि रीवा से सीधी होते हुए सिंगरौली रेल लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है और नए साल यानी साल 2026 तक सीधी में सीधे रेल पहुंचने की पूरी संभावना है.

ये भी पढ़ें-जवानों के घर पहुंचकर IG, DIG और SSP ने मनाई दिवाली, 3 दिन से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के परिजन हुए भावुक

42 साल पहले हुआ था ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन का शिलान्यास

गौरतलब है साल 1982- 83 में मध्य प्रदेश के सीएम रहे स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह के द्वारा ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास कराया गया था, तब से यह परियोजना लगातार अटक-अटक कर चल रही थी. परियोजना का काम धीरे-धीरे कार्य होता रहा और रुकता भी रहा, जिससे परियोजना को पूरे होने में 42 वर्ष का समय लग गया.

 42 वर्ष बाद सपना होगा साकार, रेल से जुड़ेगा सीधी जिला मुख्यालय 

रिपोर्ट के मुताबिक ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के तहत रीवा से सीधी जिले के बघवार ,रामपुर तक लगभग 42 किमी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है .निर्माण कार्य  अभी भी जारी है. सोन नदी के करवाह घाट में 800 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य भी अंतिम छोर पर है, जहां ट्रैक बिछाने का कार्य भी चल रहा है.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में गजब हो गया, दिवाली के पटाखों का नहीं दिखा असर, रायपुर में सामान्य दिनों से अधिक साफ दिखा आसमान

साल 2026 तक सीधी जिला मुख्यालय रेल से जुड़ जाएगा, इसकी पूरी संभावना रेलवे के अधिकारियों द्वारा जताई गई है. अधिकारियों के मुताबिक कार्य तेजी से चल रहा है. कोशिश है कि अगले वर्ष तक सीधी जिला मुख्यालय रेल की सुविधा से जुड़ जाए. 

प्रगति पर है सीधी जिला मुख्यालय के उत्तरी छोर के स्टेशन का कार्य

उल्लेखनीय है सीधी जिला मुख्यालय के उत्तरी छोर पर बनने वाले मधुरी रेलवे स्टेशन कार्य काफी प्रगति पर है. निर्माण कार्य का अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जाता हैं. रेल लाइन परियोजनाओं को लेकर के काफी गंभीर सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा लगातार कार्य पर नजर रखे हुए हैं. उनकी कोशिश है कि 2026 तक सीधी को एक बड़ी सौगात मिले.

ये भी पढ़ें-नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर', दिवाली की रात अभिनेता गोवर्धन असरानी ने 84 की उम्र में ली अंतिम सांस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close