
Vande Bharat Sleeper Train: नई वंदे भारत स्लीपर में अपर बर्थ काफी आरामदायक होगा और सभी आयु वर्ग के लोग आसानी से इस तक पहुंच पाएंगे. यह जानकारी काइनेट में वंदे भारत प्रोजेक्ट के निदेशक निशुंक गर्ग ने बुधवार को दी. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए निशुंक गर्ग ने बताया कि आमतौर यात्रियों के मन में धारणा होती है कि अपर बर्थ आरामदायक नहीं होता है और इस तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए, हमने नई वंदे भारत स्लीपर को डिजाइन किया है.
Delhi: At IREE 2025, Kinet, a Russian-Indian joint venture for electric trains, unveiled a full-scale mock-up of the Vande Bharat high-speed train sleeper coach, showcasing its first-class coach design concept for the first time pic.twitter.com/dPQX5VaFmu
— IANS (@ians_india) October 15, 2025
भारत और रूस जल्द ही मिलकर ट्रेन बनाएंगे: भारतीय अधिकारी
अधिकारियों ने बताया कि रूसी-भारतीय संयुक्त उद्यम Kinet को 120 ट्रेनों का ऑर्डर मिला है. वे अपने चित्र और डिजाइन ICF की डिज़ाइन टीम को देंगे और जरूरी बदलाव के बाद ट्रेन बनेगी. उन्होंने आगे बताया कि इसमें अपर बर्थ तक पहुंचने वाली सीढ़ी को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए यह आरामदायक हो.
The first look of Kinet Sleeper Vande Bharat's First Class cabin is here and it's a masterpiece! 🚄🇮🇳
— Siege (@Siege4570) October 15, 2025
Premium interiors, elegant design, and world-class comfort — a major leap in Bharat's train design standards.#VandeBharat pic.twitter.com/Yn67Cmq9PE
काइनेट रेलवे सॉल्यूशंस, रूस की सबसे बड़ी रोलिंग स्टॉक निर्माता कंपनी सीजेएससी ट्रांसमाशहोल्डिंग और भारत की सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. यह साझेदारी वंदे भारत प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए स्थापित की गई थी, जिसमें 1,920 स्लीपर कोच (120 ट्रेनसेट) का डिजाइन और निर्माण और 35 वर्षों की अवधि तक उनका रखरखाव शामिल है.
यह भी पढ़ें : Balaghat News: पुलिस थाने में चोरी; कांस्टेबल ने उड़ाए 55 लाख कैश व गहने, TI ने मांगा हिसाब तो जानिए क्या हुआ?
यह भी पढ़ें : 5 लाख की इनामी महिला नक्सली गीता उर्फ कमली सलाम ने किया आत्मसमर्पण; इन मामलों में रही है शामिल
यह भी पढ़ें : Naxalite Surrender: उत्तर बस्तर का टॉप नक्सल लीडर राजू सलाम टीम के साथ कर सकता हैं आत्मसमर्पण, बसें पहुंची
यह भी पढ़ें : Road Safety Workshop 2025: एमपी के 55 जिलों में सड़क सुरक्षा को लेकर MoU, सीएम मोहन ने लॉन्च किया 'संजय' एप