
Jobs News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev sai) की पहल पर छत्तीसगढ़ शासन (Chhattisgarh Government) के उच्च शिक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में प्रस्तावित 4 नए सरकारी कॉलेजोंकी स्थापना को स्वीकृति प्रदान कर दी है. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इन कॉलेजों की स्थापना फरसाबहार (जिला-जशपुर), करडेगा (जिला-जशपुर), नगरनार (जिला-बस्तर) और किलेपाल (जिला-बस्तर) में की जाएगी.
मुख्यमंत्री की इस पहल से जशपुर और बस्तर जैसे जनजातीय बहुल और भौगोलिक रूप से दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को अब उनके इलाके में ही उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता है. दूरस्थ अंचलों की बेटियों और बेटों को अब कॉलेज की पढ़ाई के लिए अपने घरों से दूर दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा.
अच्छी शिक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा की पहुंच हर इलाके में हो, इसके लिए राज्य सरकार शिक्षा के ढांचे को सुदृढ़ बना रही है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शिक्षा ही प्रदेश के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है और सरकार युवाओं को अवसर, संसाधन व बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें- Police Commemoration Day 2025: पुलिस के शहीद वीर जवानों को नमन; CM साय व राज्यपाल डेका ने नक्सलवाद पर ये कहा
इन पदों पर होगी भर्ती
गौरतलब है कि इन चारों महाविद्यालयों के लिए कुल 132 पदों (प्रति महाविद्यालय 33 पद) के सृजन की स्वीकृति के साथ ही कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति भी राज्य शासन ने दे दी है. स्वीकृत पदों में प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, क्रीड़ाधिकारी, सहायक ग्रेड-1 और प्रयोगशाला कर्मी आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- दिवाली पर इस उद्योगपति ने अपने 51 कर्मचारियों को गिफ्ट की लग्ज़री कारें, जानें- कैन हैं ये 'बड़ा दिल वाला'
मुख्यमंत्री साय की इस पहल से आदिवासी और दूरस्थ क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. स्थानीय युवाओं की शिक्षा, रोजगार एवं कौशल वृद्धि के अवसर बढ़ेंगे. प्रदेश में समान और संतुलित शैक्षणिक विकास को गति मिलेगी.