MP News: रिटायर्ड IAS अफसरों को मंडला में ग्रामीणों ने बनाया बंधक; कोचिंग संचालक की दरिंदगी; 'ड्राई स्टेट' हो सकता है मध्यप्रदेश...

Madhya Pradesh News Today: मध्य प्रदेश से 24 जनवरी को कई बड़ी खबरें सामने आई हैं. यहां एक तरफ सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में शराबबंदी पर सख्ती दिखाई है, तो दूसरी तरफ MP में पहला हार्ट ट्रांसप्लांट का मामला सामने आया है. क्राइम में भी कई घटनाएं हुई, जहां ग्वालियर में एक महिला ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगा ली, खेत में बने एक झोपड़ी में आग लग गई और एक कोचिंग संचालक चर्चा में है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
MP Big News: मध्य प्रदेश की आज के दिन की बड़ी खबरें

MP Top News Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से 24 जनवरी 2025 को कई बड़ी खबरें सामने आई. यहां सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने प्रदेश के कई जिलों में शराबबंदी को लेकर सख्ती दिखाई है. मंडला जिले में ग्रामीणों ने गुजरात और दिल्ली के रिटायर्ड IAS अफसरों को बंधक बनाया. हालांकि, मामला सामने आने के बाद सच्चाई सामने आई. एमपी हाईकोर्ट ने बुरहानपुर कलेक्टर के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसपर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. विदिशा में एक कोचिंग संचालक के खिलाफ मामला उजागर हुआ, जिसमें उसके ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए. हालांकि, इन सबके बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई, जहां एमपी में पहली बार सफल हार्ट ट्रांस्प्लांट किया गया. आइए आपको आज पूरे दिन की बड़ी खबरों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

मध्य प्रदेश की बढ़ी खबरें:-

'ड्राई स्टेट' बन सकता है एमपी! सीएम यादव ने 17 शहरों में की शराबबंदी की घोषणा और कहा-पूर्ण शराबबंदी की ओर बढ़े

मध्य प्रदेश में आने वाले समय में बिहार की तरह पूर्ण शराबबंदी हो सकती है. ऐसे संकेत खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देते हुए नजर आए हैं. महेश्वर में आयोजित डेस्टिनेशन कैबिनेट की बैठक के बाद उन्होंने कहा-हम कोशिश कर रहे हैं कि धीरे-धीरे राज्य पूर्ण शराबबंदी की तरफ बढ़े. इससे पहले कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति पर मुहर लगा दी गई. 

Advertisement

पूरी खबर पढ़ें:- https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/liquor-ban-in-17-religious-cities-of-madhya-pradesh-cm-mohan-yadav-announced-7549310

रिटायर्ड IAS अफसरों को मंडला में ग्रामीणों ने बनाया बंधक,  सच्चाई सामने आई तो किया रिहा

मध्य प्रदेश के मंडला जिले के ओढारी बसनिया गांव से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां के ग्रामीणों ने नर्मदा की परिक्रमा पर निकले पांच अधिकारियों को बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने इन अफसरों को सर्वेयर समझकर बंदी बनाया था. हालांकि, बाद में पुलिस की समझाइश के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. दरअसल, पांच अधिकारी नर्मदा की परिक्रमा कर रहे थे. इनमें से एक गुजरात और दूसरे दिल्ली के रिटायर्ड आईएएस अफसर हैं. 

Advertisement

पूरी खबर पढ़ें:- https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/mandala-narmada-parikrama-5-officers-villagers-held-hostage-7545671

एमपी हाईकोर्ट का एक्शन, कलेक्टर पर लगा दिया 50 हजार रुपये का जुर्माना

एमपी हाइकोर्ट ने बुरहानपुर कलेक्टर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. कोर्ट ने कलेक्टर पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा, हाइकोर्ट ने प्रदेश सरकार को अनुमति दी है कि कलेक्टर से व्यक्तिगत यह राशि वसूल कर सकती है. दरअसल, यह मामला वनों की अवैध कटाई से जुड़ा हुआ है. जागृत आदिवासी दलित संगठन के कार्यकर्ता अंतराम आवासे ने वनों की अवैध कटाई के खिलाफ जिला प्रशासन और वन विभाग को शिकायत दी थी. 

Advertisement

पूरी खबर पढ़ें:- https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/mp-high-court-imposed-a-fine-of-rs-50-000-against-burhanpur-collector-7546395

कोचिंग संचालक के खिलाफ बच्चों ने की शिकायत, लगाए गंभीर आरोप 

विदिशा जिले की सिरोंज तहसील से एक शर्मनाक मामला सामने आया. एक कोचिंग संचालक ने 4-5 नाबालिग बच्चों के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया. बच्चों ने अपने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. कोचिंग संचालक कई महीनों से बच्चों को अपनी हवस का शिकार बना रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 4-5 बच्चों के साथ घिनौनी करतूत को अंजाम दिया है.

पूरी खबर पढ़ें:- https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/coaching-director-arrested-misdeed-with-children-for-months-in-vidisha-7545424

एमपी में पहली बार हुआ हार्ट ट्रांसप्लांट, तीन जिलों में बना ग्रीन कॉरिडोर

मध्य प्रदेश में पहली बार सफलतापूर्वक हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया. इसको लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि चिकित्सा सेवाओं में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. इस उपलब्धि के लिये चिकित्सकीय टीम को बधाई. इस प्रक्रिया में ग्रीन कॉरिडोर और पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का उत्कृष्ट उपयोग किया गया. स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, प्रशासन की सजगता और तालमेल ने ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से अंगों को समय पर पहुंचाने का कार्य संभव हो सका. 

पूरी खबर पढ़ें:- https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/heart-transplant-for-the-first-time-in-mp-cm-mohan-yadav-said-historic-achievement-use-of-green-corridor-and-pm-shri-air-ambulance-service-7547434

ग्वालियर में जापानी इंसेफेलाइटिस का पहला मरीज मिलने से हड़कंप, कोमा में पहुंची किशोरी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जापानी इंसेफेलाइटिस का पहला मरीज मिला. 15 साल की किशोरी के संक्रमित होने पर स्वस्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई. परिजनों ने बताया कि जब किशोरी को तेज बुखार और उल्टी की शिकायत हुई तो उसे नजदीकी डॉक्टर को दिखाया. इलाज कराने के बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. हालत और ज्यादा बिगड़ती गई.

पूरी खबर पढ़ें:- https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/first-case-of-japanese-encephalitis-reported-teen-girl-into-coma-in-gwalior-7546923

DJ बजाने के मामले में हाईकोर्ट हुआ सख्त, राज्य सरकार, गृह सचिव व DGP को नोटिस देकर मांगा जवाब

डीजे बजाने के मामले पर जबलपुर हाईकोर्ट ने सख्ती बरती है. याचिका के बाद हाईकोर्ट ने राज्य शासन, गृह सचिव और DGP को नोटिस जारी किया है. इस मामले में जवाब प्रस्तुत करने को भी कहा गया है. अगली सुनवाई 13 फरवरी को होगी. दरअसल, जबलपुर के रहने वाले जनहित याचिकाकर्ता अधिवक्ता अमिताभ गुप्ता ने अपना पक्ष स्वयं रखा. 

पूरी खबर पढ़ें:- https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/jabalpur-highcourt-notice-dj-sought-state-government-home-secretary-dgp-7547028

खेत में बनी घास की झोपड़ी में लगी आग, दो मासूम जिंदा जले

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में घास की झोपड़ी में आग लगने से दो सगे भाई जिंदा जल गए. मासूम बच्चों की मौत की खबर के बाद से परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. वहीं, घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोग घटना स्थल का नजारा देख सहम उठे. आग इतनी विकराल थी कि सब कुछ जलकर राख हो चुका था. जानकारी लगने के बाद पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. 

पूरी खबर पढ़ें:- https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/fire-broke-out-in-hut-of-a-tribal-family-in-panna-two-innocent-children-burnt-alive-7548149

पति ने मायके जाने से रोका तो आरक्षक की नाराज पत्नी ने 5वीं मंजिल से लगा दी छलांग

ग्वालियर में पुलिस आरक्षक की पत्नी की 5वीं मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद महिला को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई. मृतिका आरती राठौर ग्वालियर के सागर ताल स्थित सरकारी मल्टी में रहती थी. आरती का पति दिलीप राठौर थाटीपुर थाने में कॉन्स्टेबल है.

पूरी खबर पढ़ें:- https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/gwalior-constable-wife-dies-after-jumping-from-5th-floor-7548360

बैगा महिला ने 10वें बच्चे को दिया जन्म, नसबंदी व परिवार नियोजन पर परिवार और डॉक्टर ने दी प्रतिक्रिया 

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिला अस्पताल में एक बैगा समुदाय की महिला ने अपने 10वें बच्चे को जन्म दिया. इस तरह का मामला तब सामने आया, जब सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरुकता अभियान चला रही है. ऐसे में इस तरह का मामला आज के दौर में आम नहीं है. महिला के पति ने बताया कि यह महिला की दसवीं संतान है, जिनमें से 8 अभी जीवित है. 

पूरी खबर पढ़ें:- https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/baiga-community-baiga-woman-gave-birth-to-10th-child-family-planning-not-allowed-nadbandi-cmho-does-not-allow-sterilization-know-the-rules-7549127

ये भी पढ़ें:- सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट में पांच चोटों का खुलासा, दोस्त ने पहुंचाया था अस्पताल

गुना में युवती ने पिता को पत्र लिख थामा अपने प्रेमी का हाथ

गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने परिवार को झकझोर कर रख दिया. 23 साल की एक युवती अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ कर भाग गई. घर छोड़ने से पहले उसने अपने पिता के नाम एक भावुक पत्र लिखा, जिसमें उसने अपने इस कदम के पीछे की वजह बताई. युवती ने खत में जो कुछ लिखा, उस पढ़ कर घर वाले भी सहम गए.

पूरी खबर पढ़ें:- https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/young-woman-elopes-with-boyfriend-leaves-note-for-father-7549980

ये भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश वाकई गजब है! राजधानी में बना एक फ्लाईओवर और कीमत चार, ऐसा कैसे संभव है?

Topics mentioned in this article