Saif Ali Khan Case Full Story : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पांच जगह चोटें आने का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, सैफ को पीठ पर बाईं तरफ, बाईं कलाई, गर्दन पर दाहिनी तरफ, दाएं कंधे और दाहिनी कोहनी पर चोटें आई हैं. ये चोटें गंभीर नहीं हैं, लेकिन सैफ की चिकित्सा स्थिति पर गहरी नजर रखी जा रही है. सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट में उनके शरीर पर आई चोटों की विस्तार से जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, सैफ की पीठ पर बाईं तरफ 0.5-1 सेंटीमीटर की चोट आई है. बाईं कलाई पर 5 से 10 सेंटीमीटर की चोट बताई गई है. इसके अतिरिक्त, सैफ की गर्दन पर दाहिनी तरफ 10-15 सेंटीमीटर की चोट पाई गई है, जबकि दाएं कंधे पर 3-5 सेंटीमीटर की चोट आई है. सबसे बड़ी चोट उनकी कोहनी पर है, जहां पांच सेंटीमीटर की चोट लगी है.
सैफ को किसने पहुँचाया अस्पताल ?
हमले के बाद सैफ अली खान को उनके दोस्त अफसर जैदी ने लीलावती अस्पताल पहुंचाया. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, अफसर जैदी को एक्टर का मित्र बताया गया है. रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से यह उल्लेख किया गया है कि अफसर जैदी ही उस रात सैफ को अस्पताल लेकर पहुंचे थे और उन्होंने सुबह चार बजकर 11 मिनट पर एक्टर को एडमिट कराया था. लीलावती अस्पताल से जो मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को भेजी गई है, उसमें फ्रेंड के कॉलम में अफसर जैदी का नाम दर्ज है.
ये भी पढ़ें :
सैफ के पटौदी परिवार को बड़ा झटका ! भोपाल में 15 हजार करोड़ की संपत्ति खतरे में आई
Bollywood : सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को 11 हजार का इनाम
Bollywood News: सैफ अली खान हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, नए घर में होंगे शिफ्ट
कौन है वो ऑटो वाला ? जिसने खून से लथपथ सैफ को 6 मिनट में पहुंचाया हॉस्पिटल
गौरतलब है कि 16 जनवरी को देर रात घर में घुसे हमलावर ने चाकू से हमला कर अभिनेता सैफ अली खान को घायल कर दिया था. इसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई. अभिनेता और करीना कपूर के पति सैफ अली खान अस्पताल से मंगलवार को डिस्चार्ज हो चुके हैं. फिलहाल वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में उसे 19 जनवरी को तड़के ठाणे से गिरफ्तार किया गया. पुलिस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. आरोपी को पकड़ने के लिए 35 टीमें गठित की गई थीं.