विज्ञापन

ग्वालियर में जापानी इंसेफेलाइटिस का पहला मरीज मिलने से हड़कंप, कोमा में पहुंची किशोरी; जानें वायरस के लक्षण

Japanese Encephalitis Patient: ग्वालियर में जापानी इंसेफेलाइटिस से 15 वर्षीय किशोरी संक्रमित मिली है, जो कोमा में पहुंच गई है. उसे जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्वालियर में जापानी इंसेफेलाइटिस का पहला मरीज मिलने से हड़कंप, कोमा में पहुंची किशोरी; जानें वायरस के लक्षण

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जापानी इंसेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis) का पहला मरीज मिला है. 15 साल की किशोरी के संक्रमित होने पर स्वस्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई है.

परिजनों ने बताया कि जब किशोरी को तेज बुखार और उल्टी की शिकायत हुई तो उसे नजदीकी डॉक्टर को दिखाया. इलाज कराने के बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. हालत और ज्यादा बिगड़ती गई.

हाथों ने काम करना किया बंद

किशोरी के हाथों ने भी काम करना बंद कर दिया और वह अचानक कोमा में चली गई. परिजनों ने फिर उसे ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया. जब उसके खून का सैंपल लेकर लैब भेजा गया तो इंसेफेलाइटिस की पुष्टि हुई.

घर के आसपास मेडिकल टीम करेगी सर्वे

जेएएच में पीड़िता को कड़ी निगरानी मे रखा गया हैं. उसके घर के आसपास भी मेडिकल और मलेरिया विभाग की टीम सर्वे करने भेजी गई है. डॉक्टर्स ने बताया कि उल्टी की समस्या, सिर दर्द, तेज बुखार के लक्षण और कोमा में होने पर पीड़िता को अस्पताल लाया गया.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र CM हाउस के पास से चोरी कर भागा आरोपी ग्वालियर में मिला, इस तरह चोर के करीब पहुंची मुंबई पुलिस

डॉक्टर ने बताए इंसेफेलाइटिस के लक्षण

गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ का कहना है कि जब भी किसी व्यक्ति इंसेफेलाइटिस का शिकार होता है, तब उसको थकान, सिर दर्द, बुखार और उल्टी के लक्षण दिखाई देते हैं. इस बीमारी में तुरंत इलाज जरूरी है. अगर समय पर इलाज नहीं मिला तो मस्तिष्क की सूजन कोमा और लकवा तक बढ़ा सकती है. इसलिए जैसे ही ऐसे लक्षण दिखें तो आपको तत्काल डॉक्टर के संपर्क में आना चाहिए.

ये भी पढ़ें- डिप्टी CM ने शुरु किया जापनीज़ इन्सेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान, जानिए कितनी घातक है यह बीमारी?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close