विज्ञापन

MP News: अतिक्रमण को लेकर दादागिरी vs गांधीगिरी, दुकानों को ऐसे कराया खाली

Dewas: शहर से अवैध दुकानों को हटाने के लिए नगर निगम ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. दुकान वालों से गुहार करके अतिक्रमण खुद हटाने के लिए आग्रह किया.

MP News: अतिक्रमण को लेकर दादागिरी vs गांधीगिरी, दुकानों को ऐसे कराया खाली
फूल देकर दुकान कराए गए खाली

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के देवास (Dewas) जिला नगर निगम ने शहर में हो रहे अतिक्रमण (Encroachment) को लेकर सभापति और महापौर ने गांधीगिरी अपनाया. उन्होंने दुकान संचालकों को फूल देकर, उनसे हाथ जोड़कर खुद दुकान के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए गुहार की. वहीं, इसके विपरीत, नगर निगम (Dewas Nagar Nigam) का दारोगा चौराहे पर ठेले लगाने वालों को दादागिरी दिखाते हुए ठेले पर रखे फल-फ्रूट फेंक रहे हैं. यह वाकया ठेला लगाने को लेकर नहीं हुआ हैं. इसके पीछे की वजह कुछ और थी..

दारोगा ने दिखाई दादागिरी

दरअसल, नगर निगम का दरोगा केलादेवी चौराहे पर करीब 7 वर्षो से फल फ्रूट का ठेला लगाने वाले हीरालाल मालवीय के पास निगम का दरोगा भरत पहुंचा. निगम दरोगा ने पपीता और आम लिए. जब वह बिना रुपए दिए जाने लगा, तो भरत के फल फ्रूट के रुपए मांगे. बाद में देखेंगे की बात कहकर चला गया. जिसके बाद दूसरे दिन फिर पहुंचा और दादागिरी दिखाते हुए फल फ्रूट ठेले से उठाकर फेंक दिया. साथ ही तराजू बाट भी फेंक दिए. 

ये भी पढ़ें :- MP News: कांग्रेसी पार्षदों ने काली पट्टी बांधकर किया देवास कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, जानिए क्या थी वजह...

एक तरफ अपनाई गई गांधीगिरी

दूसरी तरफ, शहर मुख्य मार्ग एमजी रोड पर अतिक्रमण के चलते जाम लग जाता है और जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे रसूखदार दुकान सचालको को अतिक्रमण हटाने के लिए फूल देकर हाथ जोड़ रहे हैं. वहीं ठेले लगाने वाले जो रोजाना नगर निगम को शुल्क देते हैं, उन लोगो को दादागिरी दिखाते हुए फल-फ्रूट फेंक रहे हैं. देवास नगर निगम के सभापति रवि जैन जहां पर एक ओर व्यापारियों से फूल देकर बात कर रहे हैं, वहीं निगम के दारोगा दादागिरी दिखा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें :- MP News: देवास की सरकारी स्कूलों में पिछले साल से आधे हुए एडमिशन, 26 प्राथमिक शालाओं में शून्य प्रवेश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close