Tigress Cubs Rescued: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला (Mandla) जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) की मशहूर बाघिन नीलम (Neelam Tigress) के दो शावक घायल हैं. इनमें से एक के कान के नीचे गंभीर चोट थी. कान्हा नेशनल पार्क प्रबंधन के डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने इसका रेस्क्यू (Tiger Cubs Rescued) कर इलाज किया. यहां आने वाले टूरिस्ट्स को ये शावक कई दिनों से नजर नहीं आ रहे थे, जिसके बारे में उन्होंने नेशनल पार्क प्रबंधन (National Park Management) को जानकारी दी. प्रबंधन ने इस मामले को जरूरी समझा और मामले की जांच के बाद पता चला कि इस शावक को गंभीर चोट आई थी.
कान्हा फील्ड डायरेक्टर ने दी जानकारी
फील्ड डायरेक्टर कान्हा नेशनल पार्क ने मामले के संबंध में मीडिया से बात की और बताया कि यह चोट शिकार करते समय या फिर कोई कांटे लगने से शावक को लगे थे. इसी वजह से वह घायल हो गया था और कई दिनों से नजर नहीं आ रहा था.
ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Election से पहले बस्तर क्षेत्र में मिली बड़ी कामयाबी, सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को किया ढेर
लगातार चल रही हैं मॉनिटरिंग
पार्क के डायरेक्टर ने बताया कि यहां आने वाले पर्यटकों को कुछ दिनों से शावक नजर नहीं आ रहे थे. इसके बाद प्रबंधन लगातार इनकी मॉनिटरिंग कर रहा था. हाथियों की मदद से इन्हें ढूंढा गया और घायल पाए जाने पर इनका इलाज किया गया. फिलहाल पार्क प्रबंधन की टीम लगातार शावकों पर मॉनिटरिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Election से पहले एक्शन में छत्तीसगढ़ पुलिस, रायगढ़ से पकड़ी गई भारी मात्रा में नकदी