विज्ञापन

मुख्यमंत्री ने विदेश से लौटने के बाद किया बड़ा बदलाव, IAS सिबि चक्रवर्ती को सचिव पद से हटाया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस सिबि चक्रवर्ती को मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव पद से हटा दिया है. बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव हाल ही में विदेश दौरे से लौटे हैं.

मुख्यमंत्री ने विदेश से लौटने के बाद किया बड़ा बदलाव, IAS सिबि चक्रवर्ती को सचिव पद से हटाया

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के विदेश दौरे से लौटने के बाद बड़ा बदलाव हुआ है. मुख्यमंत्री ने सचिव आईएएस सिबि चक्रवर्ती (IAS Sibi Chakraborty) को उनके पद से हटा दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. हालांकि वह अभी मध्य प्रदेश भवन विकास निगम के प्रबंध संचालक के पद पर बने रहेंगे. अब तक उन पर प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार था.

बता दें कि सिबि चक्रवर्ती 2008 बैच के IAS अफसर हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय में उनकी जगह किसी नए अफसर की फिलहाल तैनाती नहीं की गई है. यह पद उन्होंने इस साल की शुरुआत में भरत यादव की जगह संभाला था. बता दें कि 17 दिन पहले अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजोरा के स्थान पर नीरज मंडलोई की तैनाती की गई थी. तभी से यह संभावना जताई जा रही थी कि मुख्यमंत्री कार्यालय में नई टीम तैनात होगी.

हालाकि, आईएएस अधिकारी इलैया राजा टी सचिव के रूप में कार्यरत रहेंगे, जबकि आलोक कुमार सिंह अतिरिक्त सचिव के पद पर बने रहेंगे.

संभालेंगे ये पद

नए आदेश के अनुसार, सिबि चक्रवर्ती को मुख्यमंत्री कार्यालय के कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है और अब वे भवन विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में पूर्णकालिक रूप से कार्य करेंगे. यह कदम डॉ. यादव के विदेश निवेश दौरे के तुरंत बाद उठाया गया है, जिसमें उन्हें दुबई और स्पेन से एआई-तैयार डेटा सेंटर, रक्षा निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव मिले थे.

ये भी पढ़ें- व्यापार मेले में वाहन खरीद पर 50% टैक्स की छूट, एमपी में बनेगा तकनीकी डेटा सेंटर; जानिए मोहन कैबिनेट के आज के फैसले

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close