
Chaitanya Baghel ED Arrest: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने 19 जुलाई को राज्य के हर जिले में आर्थिक नाकाबंदी की घोषणा की थी. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत ज्यादातर जिलों में कांग्रेस ने चक्का जाम किया है. रायपुर में पूर्व सीएम व पंजाब अध्यक्ष भूपेश बघेल भी आंदोलन में शामिल हुए. कांग्रेसियों के चक्का जाम से लोगों को भी काफी परेशानी हुई, जो एयरपोर्ट जा रहे थे उन्हें इसका सामना करना पड़ा.

18 जुलाई को हुई गिरफ्तारी, आज न्यायिक हिरासत में भेजे गए
दरअसल, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने 18 जुलाई को छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में दुर्ग जिले में भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास पर सुबह छापा मारा था. कार्रवाई के बीच ही ED ने दोपहर भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के बेटे को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें रिमांड पर भेजा था. जब 22 जुलाई को रिमांड खत्म हुई तो फिर कोर्ट में पेशी हुई. अब कोर्ट ने चैतन्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
भूपेश बघेल ने रायपुर में अपने बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आर्थिक नाकाबंदी की. वीआईपी चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों को रोक दिया, जिससे लंबी कतार लग गई. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप लगाया.
सूरजपुर के साथ इन जिलों में भी कांग्रेस का चक्का जाम
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईडी और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने NH-43 को चक्का जाम कर दिया. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया
दुर्ग जिले में भी कांग्रेसियों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. दुर्ग में कांग्रेस ने आर्थिक चक्का जाम किया, इस दौरान दो घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे. कांग्रेस ने जिले में 6 जगहों पर चक्का जाम किया था. हालांकि यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहे.
धमतरी जिले में भी कांग्रेस ने सेहराडाबरी बाईपास सिग्नल के पास आर्थिक नाकाबंदी और चक्का जाम कर दिया. इस प्रदर्शन में अभनपुर के पूर्व विधायक धनेंद्र साव भी मौजूद रहे. कांग्रेसियों ने कहा कि इस प्रदर्शन से आम नागरिक बिल्कुल भी परेशान नहीं हुए हैं. आम नागरिकों को जरूरी काम से जाना है तो उसे बिल्कुल भी रोका नहीं गया. वहीं, यह प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक हुआ.
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने महासमुंद, कोरिया, भाटापारा, कोरबा, अभनपुर, सुकमा, मुंगेली, जगदलपुर, राजनांदगांव जिले में भी प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- ED को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार, तो बोले बघेल- ये बस विपक्षी नेता व पार्टी की छवि खराब करते हैं