
Heat Wave News: गर्मी के मौसम में पानी की तलाश जंगली जानवर तालाबों और कुओं तक पहुंच रहे हैं . इसी कड़ी में बुधवार को बाघ की प्यास उसे चांद के पास दाबाझिर ग्राम में विनोद यादव के खेत तक खींच लाई, जिसमें अचानक बाघ कुएं में गिर गया. एसडीओ भगवत प्रसाद तिवारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही रेस्क्यू पूर्ण हो जाएगा. पूरी टीम बाघ को सुरक्षित निकालने का पूरा प्रयास कर रही है.
छिंदवाड़ा जिले के चांद तहसील के दबाज़ीर गांव में बुधवार की शाम 5 बजे एक किसान विनोद यादव के खेत में बने एक कुएं में बाघ गिर गया. शाम को गांव के लोग जब कुएं के नजदीक पहुंचे, तो बाघ की आवाज से पता चला कि कुएं में बाघ गिरा है. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी.
बाघ देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया. इसके साथ ही जिस कुएं में बाघ गिरा है, उसके चारों ओर घेरा कर सुरक्षित कर दिया गया है. बाघ को कुएं से निकालने के लिए पेंच नेशनल पार्क से रेस्क्यू टीम बुलवाई गई है. इधर, कुएं में बाघ गिरने की सूचना आग की तरह आसपास के गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण बाघ देखने दबाज़ीर गांव पहुंच रहे हैं.
विभाग के कर्मचारियों ने कुएं के चारों तरफ डाला घेरा
कुआं के आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीण की भीड़ मौजूद है. लोग किसी भी तरह से कुएं के अंदर गिरे बाघ को देखने की कोशिश कर रहे हैं. वन विभाग के कर्मचारी कुएं के चारों तरफ मौजूद हैं और किसी भी ग्रामीण को कुएं के समीप पहुंचने से रोक रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Mock Drill: भिलाई स्टील प्लांट के पास इस टाइम होगी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, जानिए क्यों चुना यह इलाका
वन विभाग एसडीओ छिंदवाड़ा भगवत प्रसाद तिवारी ने बताया कि संभावना है कि पानी की तलाश में बाघ कुएं में गिरा है. बाघ को कुएं से निकालने के लिए सिवनी पेंच नेशनल पार्क से रेस्क्यू टीम बुलवाई गई है. बाघ का रेस्क्यू काम चालू है, जल्द ही बाघ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. बाघ को कुएं से निकलने के बाद पता चलेगा कि उसे कितनी चोटें आई है. कुएं से बाघ को निकालने के बाद उसके इलाज का इंतजाम किया जाएगा.