विज्ञापन
This Article is From May 07, 2025

PM Awas Yojana: यहां पीएम आवास योजना के नाम पर चल रहा है बड़ा खेला, मुख्यमंत्री की चेतावनी के 24 घंटे के भीतर फूटा घोटाले का बम!

Corruption in PM Awas Yojana: गरियाबंद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की चेतावनी के महज 24 घंटे बाद ही छुरा ब्लॉक के सोरिद खुर्द गांव से प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली की शिकायत सामने आई है.

PM Awas Yojana: यहां पीएम आवास योजना के नाम पर चल रहा है बड़ा खेला, मुख्यमंत्री की चेतावनी के 24 घंटे के भीतर फूटा घोटाले का बम!

PM Awas Yojana News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 5 मई को पाली ब्लॉक के मदनपुर में हुए सुशासन तिहार में स्पष्ट शब्दों में कहा था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अगर कोई एक रुपया भी मांगे तो जिम्मेदारी जिले के कलेक्टर की होगी . ठीक 24 घंटे बाद गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के सोरिद खुर्द गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने शासन की जमीन पर बैठे सिस्टम की जड़ें हिला दी है.

गांव के परमानंद निषाद नामक युवक ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास के सर्वे में नाम जुड़वाने के लिए मेट, रोजगार सहायक और सरपंच की तिकड़ी 100 रुपये की फीस वसूल रही है. यह राशि आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी के लिए मांगे जा रहे है. यह सब 'डॉक्यूमेंटेशन चार्ज' के नाम पर किया जा रहा है.

फोटोकॉपी कराने के नाम पर लिए जा रहे हैं 100 रुपये

इस बारे में जब परमानंद से फोन पर बात हुई, तो उन्होंने बताया कि उनके  साथ-साथ गांव के अन्य युवकों से भी 100 रुपये लिया गया है.  दिलचस्प बात ये है कि जैसे ही मुख्यमंत्री का सख्त बयान वायरल हुआ, उसके बाद ही यह शिकायतें सामने आने लगीं. इस बारे में जब सरपंच चंद्रहास बारिया से फोन से संपर्क कर जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने भी परमानंद से हुई बात को दोहराया कि ₹100 फोटो और फोटोकॉपी कराने के लिए जा रहे हैं. मगर इसे कौन रखता है, यह उन्हें भी मालूम नहीं है.

यह भी पढ़ें- MP Board Result: 10वीं और 12वीं की टॉपर-10 की लिस्ट में सीहोर के 3-3 स्टूडेंट्स, जानिए इनके नाम

वहीं, जनपद सीईओ सतीश चंद्राकर ने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है, जांच करवाई जाएगी. दोषी पाए गए तो कार्रवाई तय है.ऐसे में सवाल उठता है कि गरियाबंद के कलेक्टर मुख्यमंत्री की चेतावनी को वाकई रिकॉर्ड में लेंगे या फिर ये मामला भी 'आया राम, गया राम' बनकर सरकारी फाइलों की नींद में खो जाएगा?

यह भी पढ़ें- MP Board Result 2025 Live Update: एमपी बोर्ड 12वीं में प्रियल द्विवेदी और 10वीं प्रज्ञा ने किया टॉप, इस QR-Code को स्कैन कर देखें रिजल्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close