विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2024

White Tigress Death: वन विहार भोपाल में सफेद बाघिन की मौत, पर्यटकों को जमकर लुभाती थी 'बिग कैट'

Tiger Death:  वन विहार भोपाल में अब सफेद बाघिन की चहल कदमी नहीं दिखेगी. ये खबर सफेद बाघिन (White Tigress) 'रिद्धि' (Riddhi) के चाहने वालों के लिए मायूस करने वाली है. क्योंकि अब रिद्धि नहीं रही...

White Tigress Death: वन विहार भोपाल में सफेद बाघिन की मौत, पर्यटकों को जमकर लुभाती थी 'बिग कैट'
White Tigress Death: वन विहार भोपाल में सफेद बाघिन की मौत, पर्यटकों को जमकर लुभाती थी 'बिग कैट'.

Tiger Death in Madhya Pradesh: वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल (Van Vihar National Park Bhopal ) की लगभग 15 वर्षीय सफेद बाघिन की 18 एवं 19 सितम्बर 2024 की रात को मौत हो गई. आदान-प्रदान योजना (Exchange Program) अंतर्गत सफेद बाघिन (White Tigress) 'रिद्धि' (Riddhi) को 28 दिसंबर, 2013 को इंदौर जू से वन विहार लाया गया था. उस समय इसकी उम्र लगभग 4 वर्ष थी. इस समय सफेद बाघिन की उम्र लगभग 15 वर्ष हो चुकी थी. वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में सफेद बाघिन को पर्यटकों के देखने के लिए डिस्प्ले बाड़े में रखा गया था. इसे देखने के लिए पर्यटकों में काफी उत्साह रहता था.

नियमित भोजन नहीं कर रही थी रिद्धि

सफेद बाघिन की मौत से मायूस हुए पर्यटक.

सफेद बाघिन की मौत से मायूस हुए पर्यटक.

पिछले दो दिनों से सफेद बाघिन रिद्धि ने अपना नियमित भोजन नहीं कर रही थी. वन विहार प्रशासन की तरफ से बताया गया कि ऐसा वह सामान्य रूप से अक्सर करती रही है. 18 सितम्बर, 2024 को वह अपने हाउसिंग (बाड़े) में सामान्य ही थी, लेकिन 19 सितंबर की सुबह लगभग 7 बजे अपने हाउसिंग में निश्चेत अवस्था में पाई गई. सुबह ही वन्य-प्राणी चिकित्सक वन विहार डॉ अतुल गुप्ता ने बाघिन का परीक्षण किया, उसके बाद उन्होंने इसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- DAVV: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बेटियों ने मारी बाजी, राष्ट्रपति ने की तारीफ

अंतिम संस्कार किया गया

मृत वृद्ध सफेद बाघिन का पोस्टमार्टम करने बाद बताया गया कि प्राथमिक तौर पर मौत का कारण वृद्धावस्था की वजह से आंतरिक अंग काम नहीं कर रहे थे. मृत सफेद बाघिन का सैंपल एकत्रित कर जांच के लिये स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक हेल्थ जबलपुर भेजे गये हैं. पोस्टमार्टम के बाद मृत बाघिन का नियमानुसार वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन संरक्षक भोपाल वृत्त भोपाल, संचालक वन विहार एवं अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ें- MP बीजेपी में सब ठीक है ? मंत्री, सांसद और विधायक आमने-सामने आए तो कांग्रेस ने ली चुटकी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close