
DAVV 14th Convocation In Indore: इंदौर के देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय के 14 वें दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम काफी खास रहा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में सभी पदक विजेताओं को बधाई दी. वहीं, इंदौर वासियों को लगातार 7 बार स्वच्छता में प्रथम स्थान पर आने पर भी बधाई दी. इस अवसर पर निगम प्रशासन की तारीफ भी की. खास बात ये रही कि पदक हासिल करने में बेटियों की संख्या बेटों से अधिक रही है. एक बार फिर से बेटियों ने यहां पदक जीतने के मामले में बाजी मारी है. समारोह के दौरान विभिन्न संकायों के कुल 46 टॉपर्स को पदक वितरित किए गए.
भविष्य में आप किस क्षेत्र में या किस पद पर कार्य करेंगे, इसका निर्णय आपकी क्षमता और आपकी रूचि पर आधारित होना चाहिए। अगर इस आधार पर आप अपना रास्ता चुनेंगे तो आपको सफलता ज़रूर मिलेगी। pic.twitter.com/FacuIOt9nc
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 19, 2024
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh : कर्मचारी गए तीन दिनों की हड़ताल पर, ये कामकाज हो गए बंद, कल तक होगी लोगों को परेशानी
"शिक्षक के साथ अपने बड़ों से सलाह लें"
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि विवि की पूर्व छात्रा रहीं, सुमित्रा महाजन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय समेत इससे जुड़े 3 लाख से अधिक विद्यार्थी यहां से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. छात्रों के मार्गदर्शन के संबंध में कहा कि शिक्षक के साथ अपने बड़ों से सलाह लें. आपकी क्षमता और रुचि आपका प्रोफेशन निश्चित करेगा. ज्ञान और नवीनतम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें. सभी के विकास में आपका विकास है. सस्टेनेबल डेवलपमेंट को ध्यान में रख कर काम करें. वहीं, दीक्षांत समारोह के समापन की घोषणा कुलाधिपति मंगू भाई पटेल द्वारा की गई.
ये भी पढ़ें- अर्जी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा दिव्यांग, तो कलेक्टर ने फरियाद सुनने के साथ ही ऐसे किया सम्मान