Tiger Death in MP: मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (Bandhavgarh National Park) के भीतर एक कुएं में बाघ का शव (Tiger Death) मिला है. वन विभाग (Forest Department) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभयारण्य में पिछले दो दिनों में बाघ की मौत का यह दूसरा मामला है. इससे पहले बुधवार को बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के कथली बीट क्षेत्र में एक मादा बाघ शावक का शव मिला था. इसके किसी जंगली जानवर से संघर्ष के बाद मारे जाने की आशंका जताई गई थी.
अधिकारियों ने क्या कहा?
अधिकारी के अनुसार, गुरुवार शाम धमोखर रेंज के अंतर्गत रायपुर क्षेत्र के कुदरी टोला गांव में स्थित एक पुराने कुएं में एक वयस्क बाघ का शव पाया गया. सूचना मिलने पर अभयारण्य प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थल का निरीक्षण किया. बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य के फील्ड निदेशक अनुपम सहाय ने बताया कि बाघ के शव को शुक्रवार सुबह कुएं से बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि बाघ की मौत के कारणों और उसकी उम्र का पता पशु चिकित्सकों द्वारा किए जाने वाले परीक्षण के बाद ही चल सकेगा.
धमोखर रेंज के रेंजर ध्रुव सिंह ने बताया कि जिस स्थान पर बाघ का शव मिला, वह वन चौकी से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर है. उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में श्वान दस्ते की मदद से तलाशी अभियान भी चलाया गया.
यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार
यह भी पढ़ें : Indore Love Jihad Case: इंदौर में फिर 'लव जिहाद'; धर्म परिवर्तन व रेप का केस दर्ज
यह भी पढ़ें : India Post: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उप डाकघर का किया लोकार्पण; कहा- नंबर 1 बनेगा डाक विभाग
यह भी पढ़ें : Indore Car Accident: पूर्व गृहमंत्री व कांग्रेस MLA की बेटी का निधन; CM मोहन समेत इन नेताओं ने जताया शोक