Seoni News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी जिले मोगली सेंचुरी और ग्राम जीरेवाड़ा की सीमा पर एक 4-5 वर्ष आयु की एक बाघिन (Tigress Death) का शव बरामद हुआ है. प्रारंभिक जांच में बाघिन की मौत का कारण बिजली करेंट (Electric Current) लगना माना जा रहा है. शव के पास करंट से जुड़ी कई चीजें भी पाई गई हैं, जो इस संभावना को मजबूत करते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. उप संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) रजनीश कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि शव के समीप करंट लगाने के अन्य साक्ष्य भी पाए गए हैं, जो इस घटना में मानव हस्तक्षेप की ओर संकेत कर रहे हैं.
ऐसे मिली घटना की जानकारी
सिवनी जिले के छपारा क्षेत्र में बाघ के मूवमेंट से इलाके में दहशत का माहौल है. खैरी टोला गांव में किसान तिलकराज मरावी के दो मवेशियों को बाघ ने अपना शिकार बना लिया था. घटना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. खेत में बाघ के पगमार्ग मिलने से इसकी पुष्टि हुई है. पेंच टाइगर रिजर्व प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे वाइल्डलाइफ रिजर्व में सहयोग करें और किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल संबंधित अधिकारियों को दें.
ये भी पढ़ें :- खतरे में दिल : कड़ाके की ठंड के बीच तीन दिन में आया सौ लोगों को आया हार्ट अटैक, ऐसे करें बचाव
इस तरह रखी जाएगी बाघों पर नजर
वन विभाग जल्द ही शिकार वाले स्थान पर ट्रैप कैमरे लगाएगा, जिससे बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. इसके अलावा, ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए गांव में मुनादी कराई गई है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे रात के समय खेतों में जाने से बचें और समूह में ही बाहर निकलें.
ये भी पढ़ें :- MP: खेत में सिंचाई करने गया था किसान, हुआ कुछ ऐसा कि रुक गई सांसे! जानें-पूरा मामला