विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2024

"वो गलत तरीके से... ", हेडमास्टर की हरकत के बाद भड़की छात्राएं, तहसीलदार बोले- होगी जांच

Seoni News MP : घटना की जानकारी मिलने पर घंसौर के तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे भी मौके पर आए. उन्होंने गुस्साए ग्रामीणों को शांत किया और मामले में जांच की बात कही.

"वो गलत तरीके से... ", हेडमास्टर की हरकत के बाद भड़की छात्राएं, तहसीलदार बोले- होगी जांच
फाइल फोटो

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले के एक माध्यमिक स्कूल के हेडमास्टर पर संगीन आरोप लगे हैं. स्कूल की छात्राओं ने प्रधान पाठक पर गलत व्यवहार और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं. छात्राओं का कहना है कि हेड मास्टर गलत तरीके से व्यवहार करते हैं. कई बार प्रधान पाठक ने कई बार उनसे अभद्र भाषा में बात की और गलत तरीके से व्यवहार किया. इस घटना से स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियां और उनके माता-पिता काफी परेशान हो गए. मामला जिले के घंसौर इलाके का है. घटना के बाद बच्चों के माता-पिता जमा हो कर और ग्रामीण स्कूल में पहुंचे और जोरदार विरोध किया. वे हेड मास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

तहसीलदार ने कहा- मामले में होगी जांच

घटना की जानकारी मिलने पर घंसौर के तहसीलदार अमृतलाल धुर्वे भी मौके पर आए. उन्होंने गुस्साए ग्रामीणों को शांत किया और प्रधान पाठक के खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कही. आरोपों के बाद प्रधान पाठक ने अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा, "जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं... वे पूरी तरह गलत और बेबुनियाद है. मैं 1984 से शिक्षा विभाग में कार्यरत हूं और अब तक मेरे खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं हुई."  हेड मास्टर का कहना है कि अगर अनजाने में कोई गलती हुई है... तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. लेकिन मेरा पक्ष भी सुना जाए.

ये भी पढ़ें :

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

बच्चों के माता-पिता ने उठाई जांच की मांग

फिलहाल इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. ग्रामीण और पालक संघ प्रधान पाठक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जबकि प्रधान पाठक ने अपनी बेगुनाही का दावा किया है. तहसीलदार ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close