
Tiger Cub Death in Pench National Park: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले के पेंच टाइगर रिजर्व (Pench National Park) में रविवार को करीब 4 महीने का एक बाघ शावक मृत अवस्था में मिला था, जिसे पोस्टमार्टम के लिए शव को नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर (Nanaji Deshmukh Veterinary Science University) भेजा गया. जहां तीन डॉक्टरों की टीम की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम ने प्रारंभिक जांच में शावक के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए हैं.
मां से बिछड़ जाने के कारण शावक की हुई मौत
बताया जा रहा है कि यह शव करीब एक दिन पुराना है. मौत के कारणों का अभी पूरी तरह पता नहीं चल सका है. हालांकि वन्यजीव विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि संभवतः शावक की मां से बिछड़ जाने के कारण उसकी मौत हुई है.
क्यों बीमार बच्चों को छोड़ देती है मां?
विशेषज्ञ बताते हैं कि कई बार बाघ अपने किसी बीमार और कमजोर बच्चों को जो जन्म से सामान्य नहीं होता है उसे छोड़ देती है, ताकि उसका प्रभाव अन्य स्वस्थ बच्चों पर ना पड़े. यह भी संभावना है कि यह बच्चा बीमार या कमजोर हो सकता है, जिसे मां ने छोड़ दिया और भूख के कारण उसकी मौत हो गई.
विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार
शव परीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा. वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना वन्यजीव संरक्षण के महत्व को एक बार फिर रेखांकित करती है. बाघों के संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयासों की आवश्यकता है.