विज्ञापन

Tigers Census: 2026 में शुरू होगी बाघों की गिनती, देश में इस राज्य को मिला है टाइगर स्टेट का खिताब?

Tigers in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश को देश में टाइगर स्टेट का खिताब मिला है, जहां 2022 की बाघ गणना के अनुसार 785 बाघ हैं. यह राज्य में बाघों की सबसे अधिक संख्या है, जो देश के कुल बाघों की संख्या का एक बड़ा हिस्सा है.

Tigers Census: 2026 में शुरू होगी बाघों की गिनती, देश में इस राज्य को मिला है टाइगर स्टेट का खिताब?

मध्य प्रदेश में 2026 की बहुप्रतीक्षित बाघ गणना का दूसरा चरण नवंबर के दूसरे पखवाड़े से शुरू होने जा रहा है. वन विभाग ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और इस बार की गिनती कई मायनों में ऐतिहासिक मानी जा रही है. राज्य सरकार का उद्देश्य इस गणना के माध्यम से प्रदेश के बाघों की वास्तविक संख्या और उनके आवास क्षेत्रों की सटीक जानकारी जुटाना है.

पहली बार इन टाइगर रिजर्व में भी होगी गिनती

इस बार बाघों की गणना में पहली बार रातापानी टाइगर रिज़र्व, रानी दुर्गावती नौरादेही टाइगर रिज़र्व और माधव टाइगर रिज़र्व को शामिल किया गया है. इससे प्रदेश के नए संरक्षित क्षेत्रों में बाघों की उपस्थिति और गतिविधियों का आकलन किया जा सकेगा. इसके साथ ही, इस बार केवल टाइगर रिज़र्व तक ही सीमित नहीं रहा जाएगा, बल्कि सेंचुरी, संरक्षित वन क्षेत्रों और सामान्य वन क्षेत्रों को भी इस गणना प्रक्रिया में जोड़ा जा रहा है. यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है ताकि बाघों की आवाजाही, उनके कॉरिडोर और पारिस्थितिक संतुलन को और बेहतर तरीके से समझा जा सके.

पेपरलैस होगी गणना

इस बार की बाघ गणना को पूरी तरह पेपरलेस बनाया गया है. यानी सभी आंकड़े और सूचनाएं डिजिटल माध्यमों मोबाइल ऐप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए दर्ज की जाएंगी. इस नई व्यवस्था से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि समय और संसाधनों की भी बड़ी बचत होगी. यह प्रयास वन विभाग की आधुनिक और तकनीक-आधारित कार्यशैली की दिशा में एक बड़ा कदम है.

एमपी में सबसे ज्यादा है टाइगर

मध्य प्रदेश पहले से ही देश में सबसे अधिक बाघों वाला राज्य है और इस गणना के साथ राज्य एक बार फिर “टाइगर स्टेट” के खिताब को और मज़बूती से कायम रखने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. यह पहल न केवल बाघ संरक्षण बल्कि समग्र पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रदेश की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. 2022 की बाघों की गणना के अनुसार, भारत में अनुमानित 3,682 बाघ थे, जिनमें से अकेले मध्य प्रदेश में 785 बाघ थे. जो देश में सबसे ज्यादा हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close