
Chhattisgarh Monsoon Withdrawal 2025: छत्तीसगढ़ में 28 मई को बस्तर से मानसून की दस्तक (Chhattisgarh Monsoon 2025) हुई थी और अब यहां बारिश अंतिम दौर में है. हालांकि मैनसून की विदाई से पहले प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है, लेकिन अब जल्द ही पूरे छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई हो जाएगी. ऐसे में यहां जानते हैं कब होगी छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई?
छत्तीसगढ़ से कब होगी मानसून की विदाई
छत्तसीगढ़ समेत पूरे देश में अब बारिश अंतिम दौर में है. मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में मानसून की विदाई हो जाएगी. हालांकि इस बीच प्रदेश में बारिश होने की संभावना बन रही है. हालांकि देशभर से मानसून की विदा होने की सामान्य तिथि 15 अक्टूबर है.
छत्तीसगढ़ से मानसून की वापसी अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में हो जाएगी. बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग मानसून वापसी के लिए तीन मुख्य पैरामीटर मानता है :
- बारिश का रुकना: लगातार 5 दिन तक क्षेत्र में बारिश की गतिविधि बंद होना चाहिए. बारिश करने वाला तंत्र निष्क्रिय हो जाएं.
- हवा की दिशा में बदलाव: सतही पवनों में बदलाव होकर वे दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम दिशा की बजाय उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाओं में बदल जाती हैं. यानी अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन बंद हो जाता है.
- तापमान और आर्द्रता में परिवर्तन: रात और दिन के तापमान में अंतर बढ़ जाता है. आर्द्रता घटकर शुष्क मौसम की शुरुआत होती है. अधिकतम तापमान 28–30°C और न्यूनतम तापमान लगभग 19–20°C तक पहुंचने लगता है.