विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2025

Sagar Road Accident: महाकुंभ जा रहे दोस्तों की कार ट्राले से टकराई, तीन युवकों की मौत; तीन अस्पताल में भर्ती

Sagar Road Accident: सागर जिले में एक ट्राले से कार के टकराने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कटर से कार को काटकर घायल लोगों और शवों को निकाला गया.

Sagar Road Accident: महाकुंभ जा रहे दोस्तों की कार ट्राले से टकराई, तीन युवकों की मौत; तीन अस्पताल में भर्ती

Sagar Road Accident: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी धार जिले से कार में सवार होकर महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे थे. मृतकों की पहचान देवेंद्र सिंह, अप्पू और अजय जायसवाल के रूप में हुई. यह हादसा रात के लगभग तीन बजे हुआ.

चार घंटे मशक्कत के बाद निकले शव

कार सवार सभी लोग धार जिले के धमनोद- धरमपुरी के रहने वाले हैं, जो कि प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे. इसी दौरान राहतगढ़ थाना क्षेत्र के मसुरहाई चौराहे के पास कार और ट्राले की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं शव कार में बुरी तरह से फंस गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कटर से कार को काटकर तीनों शवों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही परिजन राहतगढ़ पहुंचे. पोस्टमार्टम  होने के बाद पुलिस ने शव को परिजन को सौंप दी .

राहतगढ़ थाना प्रभारी महेश सिंह ठाकुर ने बताया कि रात लगभग 3 बजे एक अर्टिगा कार ट्राले से टकरा गई थी, जिसमें 6 लोग सवार थे. तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. सभी लोग प्रयागराज में महाकुंभ 

ये भी पढ़ें- Road Accident: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बड़ा हादसा, MP के 15 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close