Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह के आपने कई अंदाज देखें हैं, लेकिन उनका ये अंदाज आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. उन्होंने 'एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तों, ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों' गाना गाकर सभी को अपने अंदाज का दीवाना बना लिया. मध्य प्रदेश में 'मामा' के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान यूं तो हारी हुई बाजी जीतने के लिए जाने जाते हैं लेकिन रविवार को उन्होंने अपनी गायकी से सभी का दिल जीत लिया.
शिवराज सिंह ने अपने गाने से सभी का दिल जीता
उन्होंने जो गाना गाया वो सत्तर के दशक की फिल्म 'गबन' का है. जिसमें सुनील दत्त मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस गाने को मशहूर सिंगर मोहम्मद रफी ने गाया था. ये गाना तब भी हिट हुआ था और आज जब शिवराज सिंह चौहान ने दोस्तों की महफिल में ये गाना गाया तब भी ये हिट हो गया. ये गाना गाकर उन्होंने ना सिर्फ अपने दोस्तों का दिल जीता बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनका ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें 'लखपति बन रही हैं दीदियां, पीएम मोदी का संकल्प महिलाओं को पहली पंक्ति में लाने का', शिवपुरी में बोले सिंधिया
अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आए पूर्व सीएम
मौका था हमीदिया कॉलेज ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन के मिलन समारोह का. जहां पूर्व सीएम शिवराज का अलग अंदाज देखने को मिला. 'एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तों' गाना गाकर उन्होंने अपने पुराने साथियों के साथ अपने पुराने दिनों की यादें ताजा कर लीं. वैसे कहा जाता है ना कि दोस्त कितना भी बड़ा बन जाए लेकिन दोस्तों के लिए तो वह पहले जैसा ही रहता है. ऐसा ही नजर आया हमीदिया कॉलेज में, जहां पूर्व सीएम के साथ उनके दोस्त भी पूरी मस्ती में नजर आए. सभी ने मिलकर एक साथ खाना भी खाया. पूरे कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम पूरे रंग में नजर आए.