विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

यूट्यूब पर सीखा गैस कटर से लॉकर काटना, फिर करने पहुंचे डकैती, पुलिस के हत्थे चढ़े 9 शातिर चोर

बैंक में डकैती डालने की योजना पर काम कर रहे इन शातिर डकैतों ने इंदौर से बाकायदा पैसे देकर एक गैस कटर टेक्नीशियन को बुलवाया था जिसकी मदद से ये न केवल बैंक में दाखिल होने में कामयाब हुए बल्कि इन्होंने बैंक के लॉकर को भी गैस कटर से कटकर तोड़ लिया था.

यूट्यूब पर सीखा गैस कटर से लॉकर काटना, फिर करने पहुंचे डकैती, पुलिस के हत्थे चढ़े 9 शातिर चोर
शिवपुरी पुलिस के हत्थे चढ़े 9 शातिर चोर

Shivpuri Robbery News: शिवपुरी पुलिस ने बुधवार को कामयाबी हासिल करते हुए दो डकैत गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. खनियाधाना बैंक में डकैती डालने के प्रयास में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ करेरा से एटीएम उखाड़ कर चोरी करने वाले चार डकैतों को भी पुलिस ने दबोच लिया है. घटना शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र और करेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुई थी और इन दोनों गिरोह को तलाशने के लिए पुलिस दिन-रात एक कर रही थी. 

पिछले दिनों एक डकैत गिरोह ने खनियाधाना क्षेत्र में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक में डकैती डालने की योजना बनाई थी और चोर गैस कटर लेकर पहुंच गए थे. इतना ही नहीं, न केवल उन्होंने बैंक के ताले तोड़ लिए थे बल्कि लॉकर में रखे पैसे निकालने के लिए गैस कटर से उसे भी तोड़ लिया था. लेकिन पुलिस सायरन बजने के कारण वे अचानक वहां से भाग खड़े हुए जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी. वहीं दूसरे मामले में करेरा पुलिस को एटीएम उखाड़ कर ले जाने वाले शातिर डकैत गिरोह की तलाश थी.

यह भी पढ़ें : कूनो में तीन नहीं बल्कि चार चीता शावकों का जन्म हुआ, पर्यावरण मंत्री ने शेयर किया वीडियो

पहला मामला : आखिरी वक्त पर बज उठा पुलिस सायरन

16-17 जनवरी की दरमियानी रात शिवपुरी जिले के खनियाधाना क्षेत्र में एक डकैत गिरोह ने पंजाब नेशनल बैंक को अपना निशाना बनाया. गैस कटर और अन्य सामान, औजार लेकर बैंक में डकैती डालने पहुंचे एक शातिर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में इस गिरोह ने बताया कि इन पांच लोगों पर न केवल कर्ज हो गया था बल्कि इनका जीना मुश्किल हो गया था. इसी कारण इन लोगों ने बैंक डकैती की योजना बनाई थी  लेकिन सफल नहीं हो सके और पुलिस के हाथ चढ़ गए. इस गिरोह के मास्टरमाइंड धर्मेंद्र ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने डकैती डालने के लिए सबसे पहले एक कार खरीदी थी.

धर्मेंद ने बताया कि उसने एक-एक लाख रुपए का लालच देकर अपने गिरोह में कुछ और लोगों को शामिल किया. सभी बाकायदा झांसी गए और झांसी से गैस कटर और बैंक डकैती डालने के लिए औजार हथियार इकट्ठा किए. इसके बाद खनियाधाना के पंजाब नेशनल बैंक में डकैती डालने पहुंच गए लेकिन अचानक पुलिस सायरन बजा और सभी डरकर भाग गए. कुछ समय तक अगर सायरन नहीं बजता तो चोर तकरीबन 10 से 20 लाख रुपए बैंक के गायब कर चुके होते.

यह भी पढ़ें : खुद 'राम' सुनाएंगे भगवान राम की कहानी, भोपाल में होने जा रही यह कथा है बेहद खास

दूसरा मामला : एटीएम को उखाड़ कर ले जाने वाले थे डकैत

दूसरी घटना करेरा थाना क्षेत्र की है. यहां लगे एक एटीएम में रुपए मौजूद थे. डकैतों ने गैस कटर और अन्य औजारों की मदद से पहले एटीएम को जमीन से ऊपर उठाया और फिर जब वे एटीएम से रुपए निकाल पाने में कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने एटीएम को मोटरसाइकिल पर रखकर भागने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके.

इंदौर से बुलवाया गैस कटर टेक्नीशियन

शिवपुरी जिले से सामने आए दोनों डकैत गिरोहों की कहानी लगभग एक जैसी है और दोनों ने ही यूट्यूब से गैस कटर चलाना और डकैती डालना सीखा था. चोरों ने यूट्यूब के वीडियो का सहारा लिया और योजना बनाई लेकिन दोनों ही मामलों में वे लखपति या करोड़पति बनते इससे पहले पुलिस ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया और अब वे सलाखों के पीछ हैं.

बैंक में डकैती डालने की योजना पर काम कर रहे इन शातिर डकैतों ने इंदौर से बाकायदा पैसे देकर एक गैस कटर टेक्नीशियन को बुलवाया था जिसकी मदद से ये न केवल बैंक में दाखिल होने में कामयाब हुए बल्कि इन्होंने बैंक के लॉकर को भी गैस कटर से कटकर तोड़ लिया था.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close