
Madhya Pradesh News : ग्वालियर में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court Gwalior Bench) की ग्वालियर खंडपीठ के एक जज (HC Justice) के बंगले में एक चोर घुस गया. सबसे पॉश और प्रशासनिक रसूख वाले गांधी रोड़ पर स्थित बंगले में चोर के घुसने की घटना से पूरा पुलिस प्रशासन (Police Administration) सकते में आ गया. हालांकि भागते वक्त चोर का मोबाइल (Mobile) गिर गया जिसकी मदद से पुलिस ने चोर को कुछ ही घंटों में दबोच लिया.
ऐसा रहा पूरा घटनाक्रम
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गांधी रोड़ (Gwalior Gandhi Road) सबसे पॉश इलाका (Posh Area) माना जाता है. इस सड़क पर पुलिस (Police), प्रशासन और न्यायपालिका के आला अधिकारियों (High Class Officers) और जजों के बंगले हैं. यह इलाका शहर का यह सबसे सेफ जोन (Safe Zone) माना जाता है. इसी गांधी रोड पर स्थित एक हाईकोर्ट जज के बंगले में एक चोर घुस गया. लेकिन आहट पाकर वहां तैनात सुरक्षा गार्ड चौकन्ने हो गए और उसे देख लिया. जब गार्ड्स ने चोर को चिल्लाते हुए ललकारा तो वह बगैर किसी घटना को अंजाम दिए ही मौके से भाग निकला.
मोबाईल ने पहुंचाया हवालात
घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस के अलावा सभी पुलिस अफसर (Police Officer) फटाफट मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल की तो वहां एक मोबाईल और चप्पलें पड़ी मिलीं. गार्ड के सक्रिय होने पर जब चोर वहां से भागा था तो हड़बड़ी में वह अपना मोबाईल फोन और चप्पल वहीं छोड़ गया.
कॉल हिस्ट्री की जांच के बाद चोर का पता चलते ही पुलिस उसके घर पहुंची तो उसका पिता मिल गया. उसने पूछताछ में बताया कि उसका लड़का शराबी है और पहले भी चोरी कर चुका है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके चोर पकड़ लिया.
'चोर बोला- मुझे पता होता कि यह जज साहब का बंगला है तो इसमें नहीं घुसता'
पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसे अगर यह पता होता कि यह जज साहब का बंगला है तो वह अंदर ही नहीं घुसता. चोर ने कहा अब उसे माफ कर दिया जाए. मुझे पता होता कि यह जज साहब का बंगला है तो मैं इसमें नहीं घुसता. उसने कहा कि वह अब कभी भी चोरी नहीं करेगा. हालांकि पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया आरोपी को नशे की लत है. नशे के सामान के लिए पहले भी चोरी की घटनाएं कर चुका है. एसपी (SP) राजेश सिंह चन्देल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उससे शहर में हुई चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ चल रही है.
यह भी पढ़ें : Gwalior News : सिपाही के घर में घुसा चोर, छत के रास्ते से लाखों के गहने और नगदी कर दिए पार