विज्ञापन

MP में बेरोजगारी का सबसे ज्यादा बोझ OBC युवाओं के कंधे पर ! सरकार ने विधानसभा में क्या कबूला?

मध्यप्रदेश में बेरोज़गारी का सबसे बड़ा भार उन युवाओं पर पड़ रहा है जो सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग यानी ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) से आते हैं.राज्य के रोजगार पोर्टल पर पंजीकृत 25 लाख से अधिक युवाओं में से 10.46 लाख से ज़्यादा ओबीसी वर्ग से हैं, जो कि किसी भी सामाजिक समूह में सबसे अधिक संख्या है.

MP में बेरोजगारी का सबसे ज्यादा बोझ OBC युवाओं के कंधे पर ! सरकार ने विधानसभा में क्या कबूला?

Unemployment in MP: मध्यप्रदेश में बेरोज़गारी का सबसे बड़ा भार उन युवाओं पर पड़ रहा है जो सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग यानी ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) से आते हैं.राज्य के रोजगार पोर्टल पर पंजीकृत 25 लाख से अधिक युवाओं में से 10.46 लाख से ज़्यादा ओबीसी वर्ग से हैं, जो कि किसी भी सामाजिक समूह में सबसे अधिक संख्या है. इनमें 5.73 लाख पुरुष और 4.72 लाख महिलाएं शामिल हैं. यह चौंकाने वाले आंकड़े विधानसभा में कांग्रेस विधायकों आतिफ अकील और संजय उइके के सवालों के जवाब में सामने आए हैं. ये आंकड़े राज्य में युवाओं की बेरोज़गारी की गंभीर स्थिति की तस्वीर पेश करते हैं. सरकार दावा कर रही हो कि पिछले सात महीनों में बेरोज़गारों की संख्या में 0.56% (करीब 48,624) की मामूली गिरावट आई है और अब  कुल पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 25 लाख 68 हजार 321 तक पहुंच गई है.

सागर में सबसे ज्यादा और पांढुर्ना में सबसे कम बेरोजगार

वैसे सरकार अब इन बेरोज़गार युवाओं को "आकांक्षी युवा" कहकर बुला रही है, वर्गवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 4.69 लाख अनुसूचित जाति (SC), 4.18 लाख अनुसूचित जनजाति (ST) और 6.34 लाख सामान्य वर्ग से हैं। सबसे ज़्यादा संख्या ओबीसी युवाओं की है. 13.91 लाख पुरुष और 11.76 लाख महिलाएं आकांक्षी युवाओं की इस लंबी कतार में शामिल हैं. ज़िले वार आंकड़ों में सागर जिला बेरोजगारी के आंकड़ों में सबसे ऊपर है,जबकि नये बने पांढुर्ना में सबसे कम पंजीकृत बेरोज़गार युवा दर्ज हैं.राज्य के 21 जिलों में 50,000 से अधिक बेरोज़गार युवा पंजीकृत हैं, जबकि 34 जिलों में यह संख्या 50,000 से कम है. 

ओबीसी महासभा करेगी CM हाउस का घेराव

दूसरी  अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी के युवाओं को आरक्षण का लाभ देने और होल्ड पड़े 13 फीसदी पदो को भरने की मांग को लेकर ओबीसी महासभा और प्रदेश के अनेक संगठन 28 जुलाई को भोपाल में सीएम हाउस का घेराव और प्रदर्शन करेंगे. दावा है कि इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से 20 हजार लोग भोपाल पहुंचेंगे.ओबीसी महासभा के नेता एडवोकेट धर्मेन्द्र कुशवाह ने कहाकि सरकार कोर्ट का बहाना बनाकर ओबीसी युवाओ को उनके हक़ से वंचित कर रही हैं जबकि इस मामले पर किसी भी कोर्ट से कोई स्थगन या रोक का आदेश नहीं हैं. सरकार जानबूझकर यह अवरोध पैदा कर रही हैं. इसीलिए ओबीसी महासभा ने अन्य संगठनों के साथ मिलकर इस मामले मे व्यापक राज्यव्यापी आंदोलन की रणनीति तैयार की हैं और इसके तहत 28 जुलाई को हम सब भोपाल मे. इकट्ठे हो रहे हैं और सीएम हॉउस पर बड़ा धरना, प्रदर्शन और घेराव करेंगे. इसमें अनेक विपक्षी दल भी उनके साथ समर्थन देने पहुंचेंगे. 
ये भी पढ़ें: MP Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close