Rewa Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस ने इसके पास से पिस्टल, नशीली कफ सिरप और जिंदा कारतूस बरामद की है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी हत्या जैसे मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है और पैरोल पर बाहर आया था. इसी दौरान, एक बार फिर वो गलत काम करते हुए पकड़ा गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे फिर से जेल भेज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत पुलिस ने आरोपी शैलेंद्र गौतम उर्फ विवेक उर्फ कल्लू (36 साल) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब आरोपी के बैग की तलाशी ली, तो उसमें 55 नाग अवैध नशीली कफ सिरप के साथ, एक पिस्टल, दो मैगजीन, दो नग जिंदा कारतूस भी मिले हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद किया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें :- चार्ज संभालते ही एक्शन में आए धार एसपी, अपराधियों के खिलाफ कर दिया ये बड़ा ऐलान
सूचना पर पुलिस ने लिया एक्शन
सेमरिया थाना प्रभारी विकास कपीश ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि आरोपी शैलेंद्र गौतम अपनी मोटरसाइकिल से अवैध नशीली कफ सिरप की तस्करी कर रहा है. हमने उसको रोका, उसकी तलाशी ली, जिसमें नशीली कफ सिरप, पिस्तौल व जिंदा कारतूस मिले हैं. पूछताछ में पता चला कि आरोपी शैलेंद्र गौतम पहले से ही हत्या जैसे मामले में जेल की सजा काट रहा है. फिलहाल पैरोल में बाहर निकाला था.
ये भी पढ़ें :- Crime News: शिवपुरी में दलित सरपंच परिवार पर फायरिंग; ये है विवाद की जड़, जानिए पुलिस ने क्या किया?