
New SP of Dhar: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी (New SP Mayank Awasthi) ने पदभार ग्रहण करते ही बड़ा संदेश दिया है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने साफ तौर से कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है. एसपी अवस्थी ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास और संवाद ही अपराध नियंत्रण का सबसे बड़ा आधार है. आने वाले समय में पुलिस-जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.
अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई
एसपी अवस्थी ने कहा कि धार पुलिस का मुख्य लक्ष्य अपराध और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करना है. किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हमेशा सजग और तत्पर रहेगी.
ये भी पढ़ें :- MPPSC Result 2024: दिव्यांग कोटे में जबलपुर के हिमांशु सोनी ने MPPSC में हासिल किया पहला स्थान, अब बनेंगे डिप्टी कलेक्टर
जिले में सख्त कानून व्यवस्था
नवागत एसपी मयंक अवस्थी की इस घोषणा से साफ है कि धार जिले में अपराधियों के लिए सख्त कानून व्यवस्था और आम जनता के लिए भरोसेमंद पुलिस की छवि बनाने पर जोर दिया जाएगा. एसपी ने कहा है कि जिले में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Crime News: शिवपुरी में दलित सरपंच परिवार पर फायरिंग; ये है विवाद की जड़, जानिए पुलिस ने क्या किया?