Madhya Pradesh Dowery Case: मध्य प्रदेश के निवाड़ी (Niwari) जिले में एक परिवार ने दहेज (Dowery) लेने से इनकार कर मानवता की मिसाल पेश की है. वधु पक्ष (Bride's Side) की ओर से दिए जा रहे 11 लाख रुपये को वर पक्ष ने लौटा दिया और दहेज को समाज की सबसे बड़ी कुप्रथा बताया. लड़के के पिता ने यादव समाज (Yadav Society) से दहेज ना लेने की अपील भी की.
समाजसेवी है पिता
निवाड़ी जिले के पनिहारी निवासी सुरेंद्र प्रकाश यादव, जो एक समाजसेवी है, उन्होंने अपने सुपुत्र प्रदीप यादव के विवाह में वधु पक्ष की ओर से दिए गए 11 लाख रुपए तुरंत वापस कर दिए. उन्होंने इस मुहिम को एक संकल्प के साथ शुरु किया, क्योंकि बदलाव दूसरों की अपेक्षाओं से नहीं स्वयं की सोच से शुरू होता है. इसलिए उन्होंने अमूल्य धन के रूप में लक्ष्मी स्वरूप बेटी को स्वीकार किया ना की उस पिता की जीवन भर की धन दौलत को.
ये भी पढ़ें :- MP News: एक और जज बने भाजपाई, एमपी हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज रोहित आर्य ने शुरू की राजनीतिक पारी
यादव समाज से की खास अपील
लड़के के पिता सुरेंद्र प्रकाश यादव ने पूरे यादव समाज के सभी बंधुओं से आग्रह किया कि इस मुहिम में आप लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि यह हमारा समाज दहेज मुक्त हो सके. सुरेंद्र प्रकाश यादव ने सभी को दहेज ना लेने के लिए आग्रह किया और अपने बेटे की पूरे धूमधाम से शादी कराई.
ये भी पढ़ें :- Indore: क्लीन सिटी अब ग्रीन सिटी बनने की राह पर, 12 लाख से ज्यादा पौधे लगाकर दर्ज किया वर्ल्ड रिकॉर्ड