Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रविवार को इंदौर में 24 घंटे में 12 लाख पौधे लगाकर इतिहास रच दिया है. 12 लाख पौधे लगाकर इंदौर ने एक गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है. इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से इंदौर पहुंचे थे. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के समय करीब 40 हजार मौजूद थे.
#WATCH | Indore, MP: Guinness World Record Consultant, Nishchal Barot says, "More than 12 lakh trees were planted in Indore within 24 hours. The title of this Guinness world record was 'Most trees planted by a team within 24 hours'. We started this record on July 13 at 7:03 pm,… https://t.co/jVG9namXZU pic.twitter.com/zfSVf6ZGZm
— ANI (@ANI) July 14, 2024
51 लाख पौधे लगाने का है लक्ष्य
जनभागीदारी का कार्यक्रम 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत सुबह 6 बजे से 11 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का अभियान रेवती रेंज पर शुरू हुआ. विश्व के नक्शे में इंदौर का नाम रोशन करने और इंदौर को हरा-भरा बनाने के लिए 100 से ज्यादा संस्थानों के 50 हजार से ज्यादा लोगों ने यहां पहुंचकर 51 लाख वृक्षारोपण के महा अभियान में योगदान दिया.
पौधारोपण अभियान के लिए दिल्ली से इंदौर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
इंदौर के रेवती रेंज में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इंदौर पहुंचे. सुबह 6 बजे से शुरू हुए पौधारोपण अभियान के सूत्रधार नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव,कलेक्टर आशीष सिंह निगम, कमिश्नर शिवम वर्मा आदि ने रेवती रेंज पर पौधारोप किया. दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रेवती रेंज पहुचे थे और पौधारोप के पश्चात मंच पर पहुंचे.
अमित शाह बोले, "नहीं पता था कि यह नारा अभियान बन जाएगा"
इंदौर में ऐतिहासिक पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 'एक पेड़ मां के नाम' का नारा दिया था, लेकिन यह नहीं पता था कि यह नारा अभियान बन जाएगा. उन्होने कहा, इंदौर सफाई, स्वाद, सहभागिता के लिए जाना जाता है, लेकिन अब इंदौर हरियाली के नाम से भी जाना जाएगा. इंदौर मेट्रो, क्लीन सिटी है, लेकिन अब इंदौर ग्रीन सिटी के नाम से भी जाना जाएगा."
गृह मंत्री शाह ने जवानों को किया सलाम..
गृह मंत्री शाह ने इस अवसर शाह ने कहा कि, मैं उन जवानों को सलाम करता हूं, जिन्होंने 5 करोड़ पौधे लगाए हैं. इस साल हम और 1 करोड़ पौधे लगाएंगे. अमित शाह ने मत्स्य पुराण का उदाहरण देते हुए कहा कि 10 बेटों के बराबर एक पेड़ होता है. वृक्ष लगाना आसान है, लेकिन इसको बड़ा करना कठिन है.
'मैं चुनाव के बाद पहली बार प्रदेश में आया हूं'
गृह मंत्री ने कहा, मैं चुनाव के बाद पहली बार प्रदेश में आया हूं. इस प्रदेश की जनता ने 29 सीटें मोदी जी की झोली में डाली हैं. प्रदेश की मोहन सरकार अच्छा काम कर रही है और अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है. उन्होंने आगे कहा कि, एमपी के कुल क्षेत्रफल का 31 प्रतिशत एरिया वनों से हरा-भरा है और पूरे देश का 12 प्रतिशत वन क्षेत्र मध्य प्रदेश में है.
'इंदौर जो भी करता है, वह अलग हटकर करता है'
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, इंदौर जो भी करता है, वह अलग हटकर करता है. इसलिए इंदौर की दुनिया में एक अलग पहचान है. पहले मालवा की भूमि के संबंध में कहा जाता था कि मालवा माटी गहन गंभीर, पग पग रोटी डग-डग नीर, लेकिन काल के प्रवाह में मालवा से वृक्ष कम होते चले गए. उन्होंने आगे कहा, इंदौर जिले में 7 नदियों का उद्गम है और अब इंदौर ने पर्यावरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिसके भविष्य में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे.
ये भी पढ़ें- MP News: इंदौर में 51 लाख पेड़ लगाने के BJP के संकल्प पर पटवारी का तंज, बोले-इस वजह से ये हो ही नहीं सकता
"इंदौर ग्रीन सिटी में भी जल्द अव्वल बन जाएगा"
इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाया और अब उनके 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान से इंदौर ग्रीन सिटी में भी जल्द अव्वल बन जाएगा. हमारा सौभाग्य है कि इंदौर शहर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की ओर आगे बढ़ रहा है."
ये भी पढ़ें- MP के इस जिले में 9 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से बनेगा छात्रावास, मिलेगी ये सुविधाएं