शिवपुरी : जिले के कोलारस अनुभाग से स्कूल में दारू पार्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक स्कूल के अंदर बैठकर दारू पार्टी करते दिख रहे हैं. शिक्षकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो की एनडीटीवी कोई पुष्टि नहीं करता है लेकिन बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो कोलारस के सनवारा प्राथमिक विद्यालय का है, जहां शिक्षक बैठकर दारू पार्टी कर रहे थे. इस दौरान बच्चों की जल्दी छुट्टी कर देने के कारण अभिभावक मोबाइल लेकर वहां पहुंचे और वीडियो बनाते हुए पूछा कि बच्चों की जल्दी छुट्टी क्यों कर दी.
वीडियो लड़खड़ाता हुआ शिक्षक सामने आता दिखाई दे रहा है. बीआरसी ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को स्कूल अपने समय से चल रहा था लेकिन शिक्षकों ने स्कूल की छुट्टी जल्दी कर दी. बच्चे घर पहुंचे तो अभिभावकों ने पूछा कि जल्दी कैसे आ गए. बच्चों ने जवाब दिया कि स्कूल में दारू पार्टी चल रही है. इसके बाद एक बच्चे की मां अपने बच्चे और मोबाइल के साथ स्कूल पहुंची. उसने जाकर मोबाइल से वीडियो बनाया और शिक्षक से पूछा कि स्कूल से बच्चों की छुट्टी जल्दी क्यों कर दी.
यह भी पढ़ें : शिवपुरी : मानव तस्कर को पकड़कर पुलिस ने चार बहनों के अकेले भाई को छुड़ाया, दिया राखी का अनमोल तोहफा
पहले भी सामने आ चुके हैं वीडियो
वीडियो में एक शख्स लड़खड़ा हुआ दिखाई दे रहा जो ठीक से बोल भी नहीं पा रहा है. कहा जा रहा है कि यह स्कूल का शिक्षक है. इस वीडियो के आधार पर अभिभावकों ने शिक्षा विभाग में बीआरसी एचएस शर्मा को वीडियो दिखाया और इस विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों की शिकायत की. जानकारी के अनुसार, बीआरसी शिक्षा विभाग एच एस शर्मा ने मामले में कार्रवाई की बात कही है. गौरतलब है कि जिले से पहले भी इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं, जब शिक्षक स्कूल में दारू-मुर्गा पार्टी करते हुए पकड़े गए थे. बावजूद इसके इस तरह का एक और मामला अब सामने आया है.
यह भी पढ़ें : शिवपुरी जेल में कैदियों की सूनी कलाई पर सजी राखी, भावुक हो गए सभी