विज्ञापन
Story ProgressBack

Satna: छत पर क्लास लगाने वाले 'गुरू जी' अब पत्रकार से भिड़े, वायरल हुआ वीडियो, जांच के आदेश

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पालदेव में पदस्थ शिक्षक राजकरण पटेल उर्फ मधु ने बिना बाउंड्री की छत पर बच्चों को बिठाया हुआ था, जहां पर फोन से बातचीत करते हुए उनकी तस्वीर वायरल हो गई थी.

Read Time: 3 min
Satna: छत पर क्लास लगाने वाले 'गुरू जी' अब पत्रकार से भिड़े, वायरल हुआ वीडियो, जांच के आदेश
सतना के 'मास्टर जी' अब पत्रकार से भिड़े

Satna News: असुरक्षा के बीच स्कूली छात्रों की छत पर क्लास लगाने वाले शिक्षक (Teacher in Satna) रामजकरण पटेल ने गुरूवार को एक स्थानीय पत्रकार (Journalist) पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया. शिक्षक की ओर से की गई मारपीट की घटना कैमरे में कैद हो चुकी है. अब इस मामले में स्थानीय पत्रकार थाने पहुंच चुके हैं. उधर छत पर क्लास लगाकर फोन पर व्यस्त रहने वाले शिक्षक की जांच के लिए संकुल प्राचार्य कामतन को जांच का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें : Ujjain News: 1600 छोटे-छोटे शिवलिंगों को मिलाकर बन रहा 21 फीट ऊंचा महाशिवलिंग

क्या है पूरा मामला?

उल्लेखनीय है कि एनडीटीवी ने प्रमुखता से यह खबर वेबसाइट पर प्रसारित की थी. उसके बाद शिक्षा विभाग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए पत्र जारी किया है. बताया जाता है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पालदेव में पदस्थ शिक्षक राजकरण पटेल उर्फ मधु ने बिना बाउंड्री की छत पर बच्चों को बिठाया हुआ था, जहां पर फोन से बातचीत करते हुए उनकी तस्वीर वायरल हो गई थी. कहा जा रहा है कि जिस पत्रकार ने यह तस्वीर ली थी उसे फोन कर शिक्षक ने ही स्कूल में बुलाया और फिर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए हाथापाई करना शुरू कर दिया. 

यह भी पढ़ें : Chanderi Assembly: सिंधिया को चुनौती देने वाले 'दग्गी राजा' नहीं बचा पाए अपनी सीट, BJP से मिली करारी शिकस्त 

तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा

इस घटना के बाद से पत्रकारों में बेहद नाराजगी है. जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने इस मामले में कहा कि शिक्षक की ओर से छत पर क्लास लगाने और फोन पर बात करने के मामले की जांच संकुल प्राचार्य कामतन को सौंपी गई है. तीन दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है. रिपोर्ट मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं पत्रकार से मारपीट के मामले में कहा कि यह पुलिस का प्रकरण है इसलिए थाने में जाकर शिकायत करें.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close