
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में टैटू गैंग (Tattoo gang) ने पुलिस की नींद हराम कर दी है. इस गैंग में शामिल युवा अपने हाथ पर खतरनाक हथियार एके 47 का टैटू बनवा रहा है. दरअसल, बीते दिन ग्वालियर पुलिस ने टैटू बनाकर इलाके में टशन दिखाने वाले टैटू गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से अवैध हथियार और बाईक भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए युवकों ने अपने पिता पर भी कट्टा अड़ाकर मारपीट की थी. जिसका प्रकरण थाना बिजौली में दर्ज है. बदमाशों से पूछताछ में पता चला है कि इस टैटू गिरोह में कुछ नाबालिग युवक भी शामिल हैं जो कि लोगों को हथियारों के टैटू दिखा कर धमकाते हैं.

गिरफ्तार किए गए युवाओं के हाथ पर AK 47 का टैटू बना हुआ है.
AK 47 का टैटू दिखा कर लोगों को धमकाता है ये गैंग
ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों व अवैध हथियार की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ जिले में अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच बिजौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पारसेन में सिद्ध बाबा की पहाड़िया के पास एक मोटर साइकिल सवार युवक अवैध हथियार लिए किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में खड़ा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया.
टैटू गैंग में बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं युवा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आलोक उर्फ कालू बताया जो बिजौली थाना के पारसेन का रहने वाला है. वहीं युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा और उसमें एक कारतूस लगा मिला. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पता लगा कि उनके द्वारा 6-7 लोगों को शामिल कर गिरोह बनाया है, जिसमें कुछ नाबालिग युवक भी हैं. ये नाबालिग युवक अपने पास अवैध हथियार रखते हैं. साथ ही ये लोग अपने शरीर पर हथियारों के टैटू दिखा कर लोगों को धमकाते हैं. वहीं टैटू एके 47 की होती है. इतना ही नहीं इस गैंग से बड़ी संख्या में युवा जुड़ रहे हैं. ये जानकारी मिलते ही ग्वालियर पुलिस की नींद हराम हो गई है.
पुलिस ने आरोपी के पास से देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस किया बरामद
बिजौली थाना के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अनु बेनीवाल ने बताया कि इसके एक अन्य साथी युवक को भी पुलिस ने बेहट इलाके से पकड़ा है. उसके पास से एक देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद किया है. आरोपी अकबर के खिलाफ उसके पिता गुड्डू स्या द्वारा भी शिकायत की गई थी कि हथियारों के टैटू बनवाकर लोगों को धमकाने से रोकने पर उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की थी. पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही इस गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े: Chhattisgarh: कोयला-शराब और महादेव सट्टा ऐप मामले में जेल में बंद आरोपियों से ACB करेगी पूछताछ