
Tamil Nadu Robbery Suspects Arrested: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले की बालसामूद पुलिस ने तमिलनाडु में हुई करोड़ों की डकैती में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 किलो 485 ग्राम सोना और 3 लाख 5 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. यह आरोपी तमिलनाडु में हुई करोड़ों की डकैती के मामले में फरार थे.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बड़ी मात्रा में सोना लेकर महाराष्ट्र की ओर जाने वाले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने बालसामूद चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की. जांच के दौरान पुलिस ने एक वाहन को रोका, जिसमें बैठे दो युवकों से पूछताछ की गई. तलाशी लेने पर उनके पास से लाखों रुपये नकद और सोने के गहने बरामद हुए.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान विक्रम पिता रामनिवास जाट (18) और मांगीलाल पिता कायाराम देवकी दोनों निवासी भिलाड़ा, जिला जोधपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने तमिलनाडु में हुई डकैती की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की.
इसके बाद पुलिस ने सोना और लाखों रुपये जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जानकारी तमिलनाडु पुलिस को भी दी गई है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा लग रहा है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, यह पता लगाया जा रहा है कि डकैती में और कौन-कौन शामिल था. आरोपियों को इसके अलावा और कहां-कहां वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें- भगवा वस्त्र पहनकर भस्म आरती में शामिल हुए शिखर धवन, बाबा महाकाल के दर्शन कर कहा- यहां आकर शक्ति मिलती है
ये भी पढ़ें- MPCG Weather Today: विदाई से पहले गरजेगा और बरसेगा मानसून, एमपी में बारिश के आसार, जानिए क्या है छग का हाल
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता असद को पुलिस ने कान पकड़वाकर शहर में घुमाया, भारत माता पर की थी घटिया टिपप्णी, अब जेल में बंद
ये भी पढ़ें- रावण भक्त लंकेश का निधन, आखिरी बार दशानन की मूर्ति भी नहीं कर सके विसर्जित, जानिए संतोष नामदेव की कहानी