
Swasth Nari Sashakt Parivar Abhiyaan: झाबुआ जिले के पेटलावद में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना (Ladli Behna) सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि “सरकार की प्राथमिकता महिलाओं का सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण है. सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बहनों तक पारदर्शी और प्रभावी तरीके से पहुंचाया जा रहा है.” सीएम मोहन यादव ने कहा कि 17 सितंबर को धार जिले की बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) प्रदेश को पीएम मित्रा पार्क की सौगात देने आ रहे हैं. पीएम मित्रा पार्क से मालवांचल सहित पूरे प्रदेश की तस्वीर बदलेगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सम्मेलन में प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 28वीं किश्त की 1541 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की और 53.48 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को भी 320.89 करोड़ राशि और 31 लाख से अधिक बहनों को एलपीजी सिलेंडर रीफिलिंग के 48 करोड़ रुपए अंतरित किये.
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 13, 2025
17 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी अपने जन्मदिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के धार जिले से "स्वस्थ नारी, सशक्त समाज" अभियान की शुरुआत कर देश की बहनों को पोषण और स्वास्थ्य की सौगात देंगे। pic.twitter.com/OM3lAJp3qO
बहनों को 5 लाख रुपये का नि:शुल्क बीमा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प और हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि बहनों के जीवन में कष्ट न आए. इसी ध्येय के लिए बहनों को ₹5 लाख तक का निःशुल्क बीमा प्रदान किया जाएगा. पीएम मोदी द्वारा 17 सितम्बर को कपास उत्पादक किसानों को पीएम मित्र पार्क की सौगात दी जा रही है. इसके साथ सेवा पखवाड़े की शुरुआत भी की जायेगी. स्वस्थ नारी, सशक्त समाज अभियान के अंतर्गत बहनों की सभी प्रकार की जांचें नि:शुल्क की जाएंगी. धार-झाबुआ को उद्योग एवं रोजगार से जोड़कर इसके विकास की नई आधारशिला रखी जा रही है.
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का संकल्प और हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि बहनों के जीवन में कष्ट न आए। इसी ध्येय के लिए बहनों को ₹5 लाख तक का निःशुल्क बीमा प्रदान किया जाएगा।#लाड़ली_बहना_MP #LadliBahnaMP pic.twitter.com/giTs65rtVo
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 12, 2025
इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना है, ताकि उन्हें बेहतर पहुँच, गुणवत्तापूर्ण देखभाल और आवश्यक जागरूकता मिल सके। यह कदम एक स्वस्थ भारत और सशक्त परिवारों के निर्माण की दिशा में महत्त्वपूर्ण है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में हर स्तर पर बिजली, पानी और सिंचाई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि मिल रही है. प्रदेश में 5 लाख समूहों के माध्यम से 65 लाख बहनें जुड़ी हैं. झाबुआ में 2 लाख बहनें स्व-सहायता समूहों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रही हैं. दिव्यांग भाई-बहनों को लगभग 320 करोड़ राशि का लाभ दिया है.
यह भी पढ़ें : MP Soybean Crop: फसल खराब; चिंता न करें किसान, CM ने कहा-प्रभावित हर खेत का होगा सर्वे, सरकार करेगी मदद
यह भी पढ़ें : गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के चौथे संस्करण का शुभारंभ; सीएम मोहन ने कहा - स्विट्जरलैंड से भी ज्यादा आकर्षक होगा नजारा
यह भी पढ़ें : PM मोदी के AI वीडियो पर BJP के मंत्री ने कहा- स्तरहीन राजनीति; कांग्रेस पर ऐसे किया पलटवार