
Chief Justice of Madhya Pradesh: न्यायमूर्ति (Justice) सुरेश कुमार कैत (Suresh Kumar Kait) ने बुधवार को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MP High Court) के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई. इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. 24 मई, 1963 को हरियाणा के कैथल जिले के काकौत गांव में जन्मे कैत ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय से कानून में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और वर्ष 1989 में अधिवक्ता के रूप में नामांकित हुए. जस्टिस कैत मध्य प्रदेश के 28वें मुख्य न्यायाधिपति बने हैं.
शपथ ग्रहण समारोह
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 25, 2024
---
माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज राजभवन में #मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री सुरेश कुमार कैत को शपथ दिलाई।@GovernorMP@DrMohanYadav51#Bhopal #RajBhavan #Oath #MPHighCourt #JansamparkMP pic.twitter.com/L0xfy66jlK
ऐसा रहा है सफर
#मध्यप्रदेश_उच्च_न्यायालय के 28 वें चीफ जस्टिस बनें श्री सुरेश कुमार कैत
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 25, 2024
बुधवार को राजभवन, भोपाल में माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा श्री सुरेश कुमार कैत को दिलाई गई मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ
🔼कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं माननीय न्यायमूर्ति श्री सुरेश कुमार… pic.twitter.com/xbibIH5rE5
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की वेबसाइट के अनुसार, उन्हें पांच सितंबर, 2008 को दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया और 12 अप्रैल, 2013 को वे स्थायी न्यायाधीश बन गए. न्यायमूर्ति कैत ने बाद में 12 अप्रैल, 2016 से हैदराबाद में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में कार्य किया और 12 अक्टूबर, 2018 को उन्हें वापस दिल्ली उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया. उन्हें 21 सितंबर को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया.
यह भी पढ़ें : MP News Chief Justice: सुरेश कुमार कैत बने HC के नए चीफ जस्टिस, राज्यपाल मंगूभाई ने दिलाई शपथ
यह भी पढ़ें : Antyodaya Diwas 2024: एकात्म मानव दर्शन और अंत्योदय के प्रणेता... CM मोहन यादव ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir Elections 2024 2nd Phase Voting: 10 साल बाद चुनाव, CM मोहन ने कहा माहौल अच्छा है