विज्ञापन

VIT Bhopal: छात्रों का बवाल; अब VIT यूनिवर्सिटी के फैकल्टी का मिला शव, जानिए पूरा मामला

VIT Bhopal Professor Death: वीआईटी यूनिवर्सिटी के अमित सिंह ने बताया कि संग्राम केसरी दास मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले थे. वह यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्रों को पढ़ाते थे. पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि मृतक के परिजन शाम तक सीहोर पहुंचने वाले हैं. फिलहाल, प्रोफेसर की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

VIT Bhopal: छात्रों का बवाल; अब VIT यूनिवर्सिटी के फैकल्टी का मिला शव, जानिए पूरा मामला
VIT Bhopal: छात्रों का बवाल; अब VIT यूनिवर्सिटी के फैकल्टी का मिला शव, जानिए पूरा मामला

VIT Bhopal Professor Death: सीहोर जिले के चाणक्यपुरी क्षेत्र में एक वीआईटी यूनिवर्सिटी फैकल्टी का शव उनके किराए के मकान में मिला है. मृतक की पहचान संग्राम केसरी दास के रूप में हुई है, जो आष्टा के पास स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रॉनिक्स विषय के प्रोफेसर थे. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस और अस्पताल सूत्रों के अनुसार, आज एक व्यक्ति प्रोफेसर का शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचा और फिर वहां से चला गया. पुलिस को कई घंटों तक मृतक की पहचान करने में मशक्कत करनी पड़ी. कई घंटों के प्रयासों के बाद ही उनकी पहचान संग्राम केसरी दास के रूप में हो सकी.

ओडिशा के थे संग्राम केशरी

वीआईटी यूनिवर्सिटी के अमित सिंह ने बताया कि संग्राम केसरी दास मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले थे. वह यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्रों को पढ़ाते थे. पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि मृतक के परिजन शाम तक सीहोर पहुंचने वाले हैं. फिलहाल, प्रोफेसर की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

छात्रों का प्रदर्शन

दूषित पानी पीने के कारण वीआईटी यूनिवर्सिटी में छात्रों की तबीयत बिगड़ी थी, इसके बाद बीती रात को यहां पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना भी यहां पर हुई थी. अब यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने 5 दिन की छुट्टी कर दी है छात्र अपने-अपने घर जा रहे हैं. वहीं इस मामले में जीतू पटवारी ने कहा कि भोपाल के शिक्षण संस्थान VIT की घटना अत्यंत चिंताजनक है. बच्चों को स्वच्छ पानी और शुद्ध भोजन उपलब्ध न होना निंदनीय है. सरकार को इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल, छुट्‌टी के आदेश

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार देर रात आगजनी के दौरान एक बस, चार पहिया दो वाहन, एक एम्बुलेंस, छात्रावास की खिड़की के शीशे, एक आरओ प्लांट और परिसर के अन्य हिस्सों को नुकसान पहुंचाया गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 3,000 से 4,000 छात्रों ने भोजन और पानी की गुणवत्ता को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस अनुमंडल अधिकारी (आष्टा) और कई पुलिस थानों के पुलिसकर्मी कॉलेज परिसर पहुंचे. कर्मियों ने छात्रों के साथ विस्तृत चर्चा की, उनकी चिंताओं को सुना और उन्हें समस्याओं को हल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया.

आष्टा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) आकाश अमालकर ने कहा कि कॉलेज और छात्रावास परिसर में स्थिति वर्तमान में नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. इस बीच, कॉलेज प्रबंधन ने 30 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी है.

कांग्रेस का आरोप

इस बीच, कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में दावा किया, 'राज्य के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान वीआईटी में पीलिया व्यापक रूप से फैल गया है. भोपाल, आष्टा और सीहोर के अस्पतालों में बड़ी संख्या में छात्र भर्ती हैं. कई बच्चों के गंभीर रूप से बीमार होने की भी खबरें हैं.' उन्होंने आरोप लगाया, ''यह न केवल शैक्षणिक संस्थानों की बल्कि सरकार और व्यवस्था की भी विफलता है.'

पटवारी ने कहा कि अगर मोटी फीस लेने के बावजूद संस्थान बच्चों को बुनियादी सुविधाएं, साफ पानी और शुद्ध भोजन मुहैया कराने में विफल रहता है तो इसे अपराध माना जाना चाहिए.

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ''भाजपा सरकार बच्चों की आवाज़ को दबाना चाहती है. कांग्रेस न्याय की लड़ाई बच्चों को साथ लेकर लड़ेगी. हम अपने भविष्य को जाया नहीं होने देंगे.'

यह भी पढ़ें : VIT कॉलेज में बवाल; 5 दिन की छुट्‌टी, भोजन-पानी की लड़ाई! स्टूडेंट ने बसों में आग लगाई, कांग्रेस ये मांग उठाई

यह भी पढ़ें : Minor Girl Rape Case: दोस्त की बेटी के साथ किया गलत काम; वीडियो भी बनाए, अब दुष्कर्मी को आजीवन कारावास

यह भी पढ़ें : IAS Santosh Verma Remark: ब्राह्मणों की बेटी... वाले बयान पर बवाल जारी, IAS संतोष वर्मा के पुतले जलाए

यह भी पढ़ें : Cyber Fraud: झूठी ‘आतंकी फंडिंग' धमकी से घबराए सीनियर वकील ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में ये लिखा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close