Stone Raining: शिवपुरी जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर एक गांव आसमान से हो रही पत्थरबाजी से हलकान है, जिससे दर्जनों मकान के छत क्षतिग्रस्त हो गए हैं. आसमान से मकान की छत पर लगातार गिर रहे पत्थर से न केवल मकान छत टूट रहे हैं, बल्कि पत्थरबाजी के संपर्क में आने से ग्रामीण परेशान होकर घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं.
MP में अब नेत्रहीन करेंगे ड्राइविंग और दृष्टिहीन बुझाएंगे आग, नगरपालिका ने नेत्रहीनों से मांगे आवेदन
ग्रामीणों की नाक में दम किया गिट्टी क्रैशर
मामला अमोला थाना क्षेत्र के गांव सलैया का है, जहां एक गिट्टी क्रैशर ने ग्रामीणों की नाक में दम कर रखा है. जब भी गिट्टी तोड़ने वाला क्रैशर चलता है, तो गिट्टी आसमान में उड़ते हुए ग्रामीणों के मकान की छत पर गिरते हैं, जिसे ग्रामीण के मकान की छत क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. आसमान से गिट्टी से कई ग्रामीण लहूलुहान भी हुए हैं.
विस्फोट से पत्थर उड़ते हुए छत पर गिरते हैं
रिपोर्ट के मुताबिक चट्टानों को तोड़ने के लिए विस्फोट किए जाते हैं और इन विस्फोटों की वजह से पत्थर टूट कर दूर-दूर तक उड़ते हुए वहां मौजूद मकानों की छत पर गिरते हैं. इससे न केवल स्थानीय निवासी घायल हो रहे हैं, बल्कि मकान भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हस्तक्षेप के लिए शिकायत के बावजूद कोई राहत नहीं मिली है.
लोन नहीं दिया, लेकिन 39 हजार का मुर्गा खा गया मैनेजर, बैंक सामने धरने पर बैठा पीड़ित
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
आसमान में उड़ते पत्थर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो ग्रामीणों की पीड़ा बयां करता है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार थाने में आवेदन देकर इसकी शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहींं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
क्षतिग्रस्त हुआ आदिवासी महिला का घर
ग्रामीणों का आरोप है कि गिट्टी क्रेशर मालिक चट्टानों को तोड़ने के लिए लगातार विस्फोट कर रहा है और विस्फोट की वजह से पत्थर टूट कर उनके घरों पर गिरते हैं. बताया जाता है बीती रात एक आदिवासी महिला का घर पर पत्थर गिरने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई.
ये भी पढ़ें-MP गजब है! 11 लाख की Maggie चुरा ले गए चोर, दुनिया के सबसे बड़े मैगी लवर बने लुटेरे!