Palaash Muchhal and Smriti Mandhana wedding ceremonies: टीम इंडिया की स्टार बैटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी की रस्में इंदौर और सांगली में शुरू हो गई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल शादी के कार्ड ने 23 नवंबर को दोनों की तारीख की पुष्टि की है, यानी इसी दिन दोनों एक दूसरे के हो जाएंगे.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल शादी के कार्ड ने दोनों के विवाह की आधिकारिक तारीख सामने ला दी है. कार्ड में स्मृति के दादा-दादी बबलूजी मंधाना और दिवंगत भागीरथी देवी मंधाना, माता-पिता श्रीनिवास व स्मिता मंधाना का नाम दर्ज है. वहीं, पलाश के दादा-दादी राधेश्याम और कमला मुच्छल और माता-पिता राजकुमार और अनीता मुच्छल का नाम भी साफ तौर पर लिखा है. कार्ड के अनुसार स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगे. बारात का स्वागत शाम को 3:15 मिनट पर किया जाएगा, वरमाला्र शाम 4:15 शुरू होगी. इसके बाद 5:15 बजे हस्त मिलाप होगा. देखें, शादी का कार्ड....
स्मृति की शादी के लिए टीम इंडिया भी तैयार
स्मृति मंधाना की शादी के लिए टीम इंडिया भी तैयार है. इसी बीच टीम इंडिया की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार रील शेयर की है. जिसमें मंधाना और जेमिमा समेत टीम के अन्य खिलाड़ी मुन्नाभाई के गाने 'समझो हो ही गया...' पर डांस कर रहे हैं, इस दौरान मंधाना अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखा रही हैं. वीडियो में सभी मंधाना के साथ उनकी शादी का जश्न मना रहे हैं. देखिए वीडियो...
सोनी सोढ़ी कौन, जो हिड़मा की लाश से लिपटकर रोई, शव पर क्यों डाले काले कपड़े? AAP से चुनाव लड़ा
इंदौर और सांगली में तेजी से तैयारियां
शादी को लेकर सांगली में मंधाना परिवार के घर माहौल बेहद उत्साहित है. इंदौर में मुच्छल परिवार के शुरुआती कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि स्मृति और पलाश लगभग पांच साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. साल 2024 के मध्य में दोनों ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा कर इस रिश्ते को सार्वजनिक किया था. इसके बाद से ही फैंस इस कपल की शादी का इंतजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार पूरा होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें...
अस्पताल में ‘आत्मा विदाई' का अनोखा अनुष्ठान, तलवारें, मंत्र व भीड़ से 1 घंटे ठप रहा मेडिकल कॉलेज!
क्या MP सीएम मोहन यादव पुलिसकर्मी भी रह चुके हैं? पत्नी के साथ वायरल हो रही तस्वीरें
गांव की साधारण लड़की बनेगी MP सीएम की छोटी बहू, बड़ी बहू से खास कनेक्शन, कौन कितनी पढ़ी-लिखीं
पति गांव में था, रात में घर पहुंच गया दोस्त, फिर अचानक आई महिला की आवाज, यह देख परिजन रह गए दंग