
Big Statements of Uma Bharti: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी को खारिज कर दिया है. उन्होंने सीहोर में जारी एक बयान में कहा कि वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं. पूर्व सीएम सोमवार को सीहोर दौरे पर हैं और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह बयान दिया.
ये भी पढ़ें-Rakshabandhan Uphar: सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, रक्षा बंधन पर लाडली बहनों को मिलेगा यह खास उपहार
लगातार दो बार बढ़ाया जा चुका है मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल
गौरतलब है मौजूदा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को लगातार दो बार बढ़ाया जा चुका है, लेकिन अभी बीजेपी को नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए कैंडीडेट नहीं मिल सका है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दावेदारों में कई नाम रेस में है. माना जा रहा है कि जुलाई 2025 के अंत तक बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है.
सीहोर दौरे पर पहुंची पूर्व सीएम बोलीं, 'मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में शामिल नहीं हूं'
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को सीहोर दौरे पर आई पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले गणेश मंदिर पहुंची और पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से रुबरू हुईं. मीडिया में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में शामिल नहीं हैं. वहीं, करनी सेना के प्रदर्शन को लेकर कहा कि करनी देवी तो शांति की देवी थी, और सबको आशीर्वाद देने वाली थी.
ये भी पढ़ें-स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 - 2025 में इंदौर फिर चैंपियन? सुपर लीग कैटेगरी में शामिल हुए इंदौर, उज्जैन और बुधनी
ऐसी अटकलें जरूर थी कि बीजेपी को इस बार महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है.
हालांकि ऐसी खबरें थी कि बीजेपी को इस बार महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. रेस में पूर्व मध्य प्रदेश सीएम उमा भारती का नाम भी शामिल था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के नाम की भी चर्चा जोरों पर थी, लेकिन अचानक महिला को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर हवा बदल गई. माना जा रहा है इसके पीछे आरएसएस हैं.
पीएम के भारत से लौटने के बाद हो सकता है बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा
उल्लेखनीय है बीजेपी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में समाप्त हो चुका है, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से उनका कार्यकाल दो बार बढ़ाया जा चुका है. सूत्र कहते हैं कि पीएम मोदी की विदेश यात्रा से लौटने का इंतजार हो रहा है, इसके बाद कभी भी नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Mr. Perfectionist: जमीन पर लौटे गर्दिश में रहे आमिर खान के सितारे, क्या गलतियों से सीख गए हैं मि.परफेक्शनिस्ट?