विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2025

Mr. Perfectionist: जमीन पर लौटे गर्दिश में रहे आमिर खान के सितारे, क्या गलतियों से सीख गए हैं मि.परफेक्शनिस्ट?

Actor Aamir Khan: एक दौर था जब एक के बाद एक 6 फिल्में फ्लॉप होने के बाद आमिर खान का फिल्मी करियर रसातल की ओर बढ़ चला था, तब निर्देशक इंद्र कुमार की फिल्म 'दिल' ने आमिर के डूबते करियर को नया मोड़ दिया था. यही वो दौर था जब आमिर खान मि. परपेक्शनिस्ट में तब्दील हो गए थे.

Mr. Perfectionist: जमीन पर लौटे गर्दिश में रहे आमिर खान के सितारे, क्या गलतियों से सीख गए हैं मि.परफेक्शनिस्ट?
Actor Aamir khan learn from his mistakes

Bollywood Perfectionist: बॉलीवुड के सबसे अलहदा कलाकारों में शुमार आमिर खान के सितारे पिछले कुछ सालों से गर्दिश में थे, लेकिन आमिर खान 2025 में रिलीज फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ फिर अपने रंग में लौट आए हैं. फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन कर रही है. यह फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब लुभा भी रही है.

एक दौर था जब एक के बाद एक 6 फिल्में फ्लॉप होने के बाद आमिर खान का फिल्मी करियर रसातल की ओर बढ़ चला था, तब निर्देशक इंद्र कुमार की फिल्म 'दिल' ने आमिर के डूबते करियर को नया मोड़ दिया था. यही वो दौर था जब आमिर खान मि. परपेक्शनिस्ट में तब्दील हो गए थे.

ऐसी फिल्मों के लिए मि. परपेक्टनिस्ट पुकारे गए आमिर

फिल्म रंग दे बसंती, थ्री इडियट्स, पीके और दंगल जैसी संदेशपरक और मनोरंजक फिल्मों के जरिए मि. परपेक्शनिस्ट पुकारे गए आमिर को 2016 में रिलीज हुई फिल्म दंगल की अपार सफलता ने शायद मुगालते में डाल दिया कि अब वो पारस बन चुके हैं, जिसे छूएंगे वो सोना बन जाएगा, लेकिन ठग ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा ने उनका भ्रम तोड़ दिया. 

ठग ऑफ हिंदोस्तान' और लाल सिंह चड्ढा में चूके आमिर

करीब 60 बसंत देख चुके आमिर खान मि. परेक्टनिस्ट इसलिए कहे जाते हैं, क्योंकि वो फिल्म और फिल्म के किरदारों को करीने से पकड़ने में सिद्धहस्त हैं. आमिर उन्हीं फिल्मों में काम करने को तैयार होते हैं, जिनमे कुछ सामाजिक संदेश होता है. साल 2016 के बाद रिलीज उनकी दो फिल्में 'ठग ऑफ हिंदोस्तान' और 'लाल सिंह चड्ढा' इस खांचे में फिट नहीं बैठी.

आमिर एकलौते कलाकार हैं, जो फिल्में चुनकर करते हैं. उनकी फिल्में हर साल रिलीज नहीं होती है. आमिर की फिल्मों का इंतजार दर्शक सालों करते हैं, लेकिन ठग ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्डा की असफलता ने उनके मिस्टर परफेक्शनिस्ट वाले इमेज पर बट्टा लगा दिया.

 दंगल के जरिए आमिर ने पैसा और प्रशंसा दोनों खूब कमाए

साल 2016 में रिलीज हुई नितेश तिवारी निर्देशित पहली फिल्म दंगल ने आमिर खान की फिल्मों को देश-विदेश में शोहरत दिलाई. दंगल के जरिए आमिर ने पैसे और प्रशंसा दोनों खूब कमाए. दंगल की सफलता से उत्साहित आमिर का अति उत्साह कहेंगे कि 2018 और 2022 में रिलीज उनकी ठग और हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा दोनों फ्लॉप रहीं, वजह साफ है?

Latest and Breaking News on NDTV

क्या गलतियों से सबक सीख गए हैं मिस्टर परफेक्टनिस्ट?

सवाल है कि क्या आमिर खान बैक ऑन ट्रैक हो गए है? क्या आमिर समझ चुके हैं कि उनकी फिल्मों के दर्शक उन्हें पॉजिटिव भूमिका के खांचे में देखना पंसद करते हैं. इसकी तस्दीक 2025 में रिलीज हुई उनकी फिल्म सितारे जमीन पर करती है, जो ऑटिस्टिक बच्चों को लेकर है. फिल्म का फ्लेवर पॉजिटिव है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सुपर हिट है.

आमिर जल्द अभिनेता सनी देओल के साथ फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आएंगे. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर बेस्ड लाहौर 1947 को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे, जो सनी देओल को घायल, घातक और दामिनी और आमिर को कल्ट फिल्म अंदाज अपना-अपना में डायरेक्ट कर चुके हैं.

पॉजिटिव बने आमिर, महाभारत पर फिल्म सीरीज बनाएंगे

आमिर खान ने फिल्म सितारे जमीन पर की बॉक्स ऑफिस सफलता से उत्साहित होकर अपनी बहु प्रतीक्षित प्रोजेक्ट महाभारत पर फिल्म सीरीज बनाने का ऐलान किया है. आमिर खान खुद महाभारत का हिस्सा होंगे या नहीं, यह तो समय बताएगा, लेकिन सितारे जमीन पर की सफलता से आमिर ने तय कर लिया है कि वो अब मुगालते में नहीं आएंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

सनी देओल के साथ फिल्म लाहौर 1947 में दिखेंगे आमिर खान

आमिर खान जल्द अभिनेता सनी देओल के साथ लाहौर 1947 में नजर आएंगे. यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के बंटवारे पर बेस्ड है. फिल्म लाहौर 1947 को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे, जो सनी देओल को घायल, घातक और दामिनी जैसी फिल्मों में डायरेक्ट कर चुके हैं और आमिर को कल्ट फिल्म अंदाज अपना-अपना में निर्देशित कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-CCTV Man: कौन है मध्य प्रदेश का सीसीटीवी मैन? सुर्खियों में आया हेलमेट में सीसीटीवी कैमरा लगाकर घूम रहा शख्स!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close