विज्ञापन

ED raids Vijay Aggarwal: दुर्ग के होटल व्यवसायी और रेलवे ठेकेदार विजय अग्रवाल के ठिकानों पर ED का छापा

ED raids Vijay Aggarwal: दुर्ग के होटल व्यवसायी और रेलवे ठेकेदार विजय अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है. ईडी के 5-7 अधिकारी अग्रवाल के ठिकानों पर आज सुबह पहुंचे. फिलहाल घर के परिवार से पूछताछ की जा रही है. 

ED raids Vijay Aggarwal: दुर्ग के होटल व्यवसायी और रेलवे ठेकेदार विजय अग्रवाल के ठिकानों पर ED का छापा

ED raids Vijay Aggarwal in Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह होटल व्यवसायी और रेलवे ठेकेदार के ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की टीम होटल व्यवसायी और रेलवे ठेकेदार विजय अग्रवाल के ठिकानों पर आज सुबह 7 बजे दबिश दी. इस कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल में मौजूद है. 

दुर्ग के होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के ठिकानों पर छापा

आज सुबह करीब 7 बजे केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने दुर्ग के प्रमुख व्यापारी और होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के ठिकाने पर छापेमारी की. यह कार्रवाई विजय अग्रवाल के दुर्ग दीपक नगर स्थित आवास में की गई. सूत्रों के अनुसार, इस रेड में ED की एक विशेष टीम शामिल है, जिसमें 5-7 अधिकारी मौजूद हैं. फिलहाल घर के परिवार से पूछताछ की जा रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV

विवादों में रहा मिड-डे मील योजना का ठेका

हालांकि केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस कार्रवाई के सटीक कारणों की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि यह छापेमारी छत्तीसगढ़ में हाल के वर्षों में सामने आए विभिन्न घोटालों में से किसी एक से संबंधित हो सकती है. विशेष रूप से, विजय अग्रवाल व उनके परिवार के व्यवसायिक समूह, RK ग्रुप, पर पहले भी रेल नीर घोटाले में संलिप्तता के आरोप लगे थे. इसके अलावा उनके समूह ने पिछली राज्य सरकार के कार्यकाल में मिड-डे मील योजना के तहत भी बड़ा ठेका हासिल किया था, जो विवादों का विषय रहा है. हालांकि इस पारिवारिक व्यवसाय में अब बंटवारा हो चुका है.

Latest and Breaking News on NDTV

मनी लॉन्ड्रिंग या वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े किसी मामले की जांच का हिस्सा हो सकती है. छत्तीसगढ़ में हाल के वर्षों में कई बड़े घोटाले जैसे शराब घोटाला और अन्य वित्तीय अनियमितताएं, ED और CBI जैसी केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर रहे हैं.

कौन है विजय अग्रवाल?

विजय अग्रवाल दुर्ग के एक प्रमुख व्यापारी हैं. वो होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक हैं, जो दुर्ग का एक जाना माना होटल है. इसके अलावा अग्रवाल का व्यवसाय कई क्षेत्रों में फैला हुआ है, जिसमें रेलवे के लिए खाद्य आपूर्ति का कार्य प्रमुख है. उनके RK ग्रुप के तहत कई फर्म्स संचालित होती हैं, जो रेलवे के लिए खानपान और अन्य लॉजिस्टिक सेवाएं प्रदान करती हैं. रेल नीर, जो रेलवे द्वारा संचालित बोतलबंद पानी की आपूर्ति का ब्रांड है, इससे जुड़े घोटाले में उनके समूह का नाम पहले भी चर्चा में रहा है.

ये भी पढ़े: MP Board: कब जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट? यहां जानें सही डेट, ऐसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close