
Controversial Statement Of Congress leader : मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक कांग्रेस नेता जेल पहुंच गए हैं. गलती ये थी कि वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS ) को गद्दार कह दिए थे. उनका विवादित बयान सिंगरौली में खूब वायरल हुआ है. संघ और संघ से जुड़े लोगों ने विरोध जाहिर किया. विवादित बयान पर कड़ी नाराजगी दिखाई. इसके बाद पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई की है.
दरअसल, मध्य प्रदेश में इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच विवादित बयान देने की होड़ लगी है. बीजेपी के कई विधायकों की शर्मनाक बयानबाजी के बाद सिंगरौली से कांग्रेस नेता का मामला सामने आया है. शर्मनाक टिप्पणी करने से नाराज आरएसएस से जुड़े हुए लोगों ने थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. हालांकि, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है.और नेताजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
RSS को गद्दार कहना नेता जी को पड़ा भारी, पहुंच गए जेल; बवाल के बाद हुई थी FIR #MadhyaPradesh | #ViralVideo | #RSS pic.twitter.com/O6HtLBWAxz
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) May 23, 2025
शिरोमणि शाहवाल ने पार्टी की मीटिंग दिया था ये बयान
आरोप है "कांग्रेस पार्टी के नेता पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम शिरोमणि शाहवाल ने पार्टी की मीटिंग में आरएसएस के लोगों को गद्दार कहा. उन्होंने आरएसएस संस्था को भी गद्दार संस्था कहा. इसके साथ ही साथ ही आरएसएस कार्यकर्ताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई." आपत्तिजनक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद RSS नेताओं ने सिंगरौली के कोतवाली थाने में जाकर इसका विरोध करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई.
संघ को लेकर दिया गया विवादित बयान का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया में वायरल यह वीडियो सिंगरौली जिले के मुख्यालय बैढ़न का है, जहां बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी के नेता-कार्यकर्ता एकत्रित हुए. यहां कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम शिरोमणि शाहवाल के साथ ही जिले और प्रदेश लेवल के कई नेता शामिल हुए. इस दौरान शाहवाल ने आरएसएस के बारे में शर्मनाक बातें कही.. वायरल वीडियो में शाहवाल कह रहे हैं "आरएसएस देश को जातियों में बांटने का कार्य कर रही है. दलितों के साथ मतभेद होता है. बड़ी जातियों के लोग अपने बर्तन भी साफ करवाते हैं."
फिलहाल जिले के कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस के नेताजी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- 'तुम्हारा वेतन कटवा दूंगी, CMHO मेरी बहन है; नौकरी से निकलवा...' सृष्टि की धमकी से खफा कर्मचारी
ये भी पढ़ें- विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के मामले में फिर मांगी माफी, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी कड़ी फटकार