विज्ञापन

दो महीने में ही ध्वस्त हो गई भ्रष्टाचार की पुलिया, लोगों के घरों में घुस रहा पानी, जानें - पूरा मामला

MP News: कोरिया जिले में 60 दिन पहले बनी एक छोटी पुलिया धंस गई है. इसके कारण इसके पास बने घरों में पानी भरने लगा है. ग्रामीणों ने इसके लिए नगर पालिका पर आरोप लगाए हैं.

दो महीने में ही ध्वस्त हो गई भ्रष्टाचार की पुलिया, लोगों के घरों में घुस रहा पानी, जानें - पूरा मामला
कोरिया जिले में पुलिया टूटने के बाद लगाई गई जाली

Koriya News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कोरिया जिले के नगर पालिका शिवपुर चरचा के चेरहापारा में हाल ही में बनी पुलिया के गलत निर्माण से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लगभग दो महीने पहले बनी यह पुलिया अब धंस गई है और उस पर नगर पालिका ने लोहे की जाली रख दी है. पानी निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण बरसात का पानी घरों के पास जमा हो रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखित शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के पास बनी पुलिया का पानी नीचे की ओर नहीं निकल पा रहा जिसके कारण उनके मकान के बगल में लगातार पानी जमा हो रहा है.

पुलिया टूटने के कारण लोगों के घरों में जा रहा पानी

पुलिया टूटने के कारण लोगों के घरों में जा रहा पानी

घरों के गिरने का खतरा बढ़ा

पुलिया के पास बने घरों के आसपास पानी जमा होने के कारण मकान की दीवार कमजोर होकर गिरने की कगार पर है. जमा पानी मच्छरों और अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलाव का कारण बन सकती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चरचा क्षेत्र में पहले भी डेंगू का प्रकोप फैल चुका है और इस तरह का पानी जमाव किसी बड़े स्वास्थ्य संकट को जन्म दे सकता है.

ग्रामीणों ने की सभी अधिकारियों से शिकायत

उन्होंने मांग की है कि जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक पुलिया निर्माण के ठेकेदार का भुगतान रोका जाए और पानी निकासी की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए. यह शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ-साथ कलेक्टर, जिला दंडाधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष को भी भेजी गई है.

ये भी पढ़ें :- प्रधान पाठक बच्चियों को बुलाता था ऑफिस और दिखाता था अश्लील वीडियो, लगे ये गंभीर आरोप

नगर पालिका अधिकारी ने कही ये बात

मामले को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी वशिष्ठ कुमार ओझा ने बताया कि मेन रोड खराब होने के कारण रास्ता बंद था, जिसके चलते भारी वाहन इस पुलिया से गुजरे और धंसाव हो गया. संबंधित ठेकेदार को सुधार के लिए नोटिस जारी किया गया है. इंजीनियर पर भी कार्रवाई होगी और दोषी पाए जाने पर भुगतान में कटौती की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- Crime News: विवाद में हुई मौत, अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं... रीवा में दबंगई की सारी हदें पार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close