विज्ञापन

Crime News: विवाद में हुई मौत, अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं... रीवा में दबंगई की सारी हदें पार

Rewa Crime News: रीवा में आपसी विवाद में एक की मौत हो गई. मामला हत्या का दर्ज किया गया. परिजनों का आरोप है कि उनके साथ दबंगई की गई है. पहले हत्या की गई और फिर अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिला. मजबूरी में उन्हें घर के अंदर अंतिम संस्कार करना पड़ा.

Crime News: विवाद में हुई मौत, अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं... रीवा में दबंगई की सारी हदें पार
रीवा में अंतिम संस्कार के लिए नहीं दी जगह

Rewa Murder Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है. जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत नेबुहा गांव के पास घर और उसके आसपास भरे पानी निकालने के विवाद में गांव की दो जातियों के बीच जमकर विवाद हो गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मृतक के बेटे का कहना है कि पिता श्याम लाल यादव के अंतिम संस्कार (Cremation) के लिए जगह नहीं मिली, तो घर के अंदर ही अपने आंगन में उनका अंतिम संस्कार किया. आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

8 अगस्त को कोल और यादव परिवार के बीच घर में भरे पानी को निकालने को लेकर जमकर विवाद हुआ. इसमें यादव परिवार के एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पूरे मामले में गांव का सरपंच दोषी है, जिसने इलाके के पानी निकलने वाली जगह पर नाली तोड़कर कंपलेक्स बनवाया दिया. इसकी वजह से घर और उसके आसपास पानी भरने लगा था. जब जेसीबी की मदद से इस पानी को निकाल रहे थे, इसी दौरान गांव के ही कोल जाति के लोग वहां पर पहुंचे और उन्होंने जेसीबी से गड्ढा करने से मना किया और दोनों परिवार के बीच विवाद शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें :- पिता ने नाबालिग बेटी संग किया बलात्कार, जब उससे पैदा हुई बच्ची तो झाड़ियों में फेंका, पुलिस ने दरिंदे को किया गिरफ्तार

अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिली

मृतक का अंतिम संस्कार यादव परिवार ने अपने घर के अंदर किया. उसके बाद परिजन रीवा के पुलिस एसपी ऑफिस पहुंच गए. वो अपने साथ अंतिम संस्कार में इस्तेमाल किए गए लोट और सरोता को भी लेकर पहुंच गए. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मृतक के बेटे ने मांग की है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :- Satna Suicide: होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला युवक का शव, पुलिस कर रही जांच

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close