विज्ञापन

यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा 5 जिलों को पार कर पहुंचा पीथमपुर, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

Bhopal Gas Disaster: यूनियन कार्बाइड का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार  तड़के रामकी कंपनी पीथमपुर पहुंच चुका है. 

यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा 5 जिलों को पार कर पहुंचा पीथमपुर, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

Union Carbide Toxic Waste: लंबी खींचतान के बाद आखिरकार भोपाल गैस त्रासदी से उत्पन्न हुआ यूनियन कार्बाइड का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा गुरुवार तड़के 04:23 मिनट पर रामकी कंपनी पहुंच चुका है. पीथमपुर में 12 सुरक्षित कंटेनरों के माध्यम से लाया गया है. ये कंटेनर राजधानी भोपाल से बुधवार की रात को 09:15 मिनट पर निकले थे. 

छावनी में तब्दील हुआ इलाका

कंटेनर और रामकी कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पीथमपुर में पुलिस बल तैनात किया गया है. उनकी निगरानी में ही सारे कंटेनर पीथमपुर पहुंचे. पीथमपुर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया था. रामकी कंपनी परिसर से पहले ही चार स्थानों पर बैरिकेटिंग कर दी गई थी. कंपनी से 1 km. दूर मीडिया को भी रोका गया है. कंपनी परिसर में कई आला अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

हर कंटेनर में 30 टन कचरा भरकर लाया गया है. भोपाल, सीहोर, इंदौर, देवास और धार जिलों से गुजरते हुए यह कचरा पीथमपुर पहुंचा है. कंटेनरों को निर्धारित रूट करोंद मंडी, पीपुल्स मॉल, करोंद चौराहा, गांधी नगर, मुबारकपुर और सीहोर नाका के रास्ते पीथमपुर लाया गया. हर कंटेनर को ट्रैक करने के लिए एक यूनिक नंबर दिया गया है.

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, नक्सल इलाके के कलेक्टर भी बदले, देखें लिस्ट  

विरोध भी हुआ तेज 

अब इस कचरे को लेकर पीथमपुर नगर वासियों का विरोध प्रदर्शन भी तेज हो चुका है. आज गुरुवार को पीथमपुर में स्थानीय लोग मौन धरना प्रदर्शन करेंगे. वहीं पीथमपुर बचाओ समिति दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी. इतना ही नहीं कल 3 जनवरी को पीथमपुर बंद का भी आह्वान किया गया है. अब स्थानीय भाजपा भी इस प्रदर्शन का समर्थन कर रही है. फिलहाल भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में कंटेनर पीथमपुर की रामकी कंपनी में पहुंच चुके हैं. कंपनी के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. 

ये भी पढ़ें साल 2025 के पहले दिन IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, यहां के SP भी बदले, देखें लिस्ट


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close