
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बीजेपी नेता ने ASI (सहायक उप निरीक्षक) को धमकी दी कि आपकी वर्दी उतरवा देंगे. ASI अपना आपा खो बैठे और सभी के सामने अपनी वर्दी फाड़ दी. पूरा मामला कोतवाली थाना के अंदर टीआई के चेंबर का है. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल सिंगरौली में नाली को लेकर विवाद चल रहा था. मामला थाने तक पहुंचा. नाली विवाद को लेकर टीआई के चेंबर में चर्चा चल रही थी.उसी दौरान पार्षद पति अर्जुन गुप्ता टीआई व नगर निगम के अधिकारियों के सामने ASI विनोद मिश्रा की वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा. जिस वजह से ASI ने अपना आपा खोते हुए वर्दी फाड़ दी. ये मामला आठ महीने पुराना बताया जा रहा है. लेकिन घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया. जो काफी वायरल हो रहा है.
पार्षद ने दी धमकी.. ASI ने खुद फाड़ डाली खाकी
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) September 16, 2024
सिंगरौली में पार्षद ने ASI को उसकी वर्दी उतरवाने की धमकी दी जिसके बाद आपा खोए ASI ने खुद फाड़ डाली खाकी#Singrauli | #MadhyaPradesh | #ViralVideo pic.twitter.com/aGmXTgRSud
वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में राजनीति भी गरम हो गई है. एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया के X हैंडल पर लिखा है कि-
ये भी पढ़ें MP: पति ही निकला हत्यारा ! बाढ़ दिखाने के बहाने ले गया, फिर पत्नी को नदी में दे दिया धक्का, जानें पूरा मामला
फुटेज लीक की जांच के आदेश
इधर इस घटना को हुए 7 महीने से ज्यादा का वक़्त हो गया. वर्दी फाड़ने के मामले में एसपी ने ASI पर कार्रवाई भी की थी. इतने वक़्त के बाद ये वीडियो लीक होने से अब पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल सोशल मीडिया में वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज लीक मामले की जांच करने के निर्देश एसपी निवेदिता गुप्ता ने दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें